![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_09_2021-medicines_22068814_0.jpg)
RGA न्यूज़
दवाओं के लिए देश में कच्चा माल चीन से आता था। बंदिशें लगने से कच्चा माल आना लगभग ठप हो गया। इससे दवाओं की कीमतों में वृद्धि हुई है। वहीं जो दवाएं 30 फीसद तक छूट पर मिलती थीं अब यह छूट घटकर पांच से सात फीसद तक रह गया।
सभी तरह की दवाओं का मूल्य करीब 25 फीसद तक बढ़ गया है
प्रयागराज, कोरोना महामारी फैलने के बाद दवाओं की मांग बढ़ने के साथ कच्चे माल की कीमत भी बढ़ी है। इससे पैरासीटामोल से लेकर ब्लडप्रेशर, हार्ट, न्यूरो, एंटीबायोटिक जैसी महत्वपूर्ण दवाओं में महंगाई की ‘डोज’ लग गई। दवाओं का मूल्य करीब 25 फीसद तक बढ़ गया। मरीजों की परेशानी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिन दवाओं पर उन्हें बड़ी छूट मिलती थी, वह अब घटकर पांच से सात फीसद रह गई।
विदेश से कच्चा माल आना ठप तो बढ़ा रेट
दवाओं के लिए देश में कच्चा माल चीन से आता था। लेकिन, बंदिशें लगने से अब कच्चा माल आना लगभग ठप हो गया है। इससे दवाओं की कीमतों में वृद्धि हुई है। वहीं, जो दवाएं 30 फीसद तक छूट पर मिलती थीं, अब यह छूट घटकर पांच से सात फीसद तक रह गया। प्रयाग केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (रिटेल) के संगठन मंत्री निखिल मलंग का कहना है कि कच्चे माल में वृद्धि से दवाओं का रेट बढ़ा है। इलाहाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल दुबे का कहना है कि दवा कंपनियों ने स्टाकिस्टों और डिस्ट्रीब्यूटरों की मार्जिन मनी कम कर दी है, इसलिए छूट में कमी की गई है।
शुगर की दवा एमआरपी 2020- एमआरपी 2021
ग्लोकोनार्म जी1 115.90 154
जोराइल एम 1 158 172
ग्लाइकोमेट जीपी 1 - 72.06 - 106
ग्लोकोनेट ट्रायो - 129.24 - 141.50
एडियूलिक्स एचएम 110 121
ब्लड प्रेशर
टेल्मा-40 - 442 - 484
मेट एक्सएल - 114.66 - 129.65
स्ट्रेप्रेस एएम एक्सएल50 125.65 - 138.15
टूजार-एच - 87 - 114.70
टेल्मा 20एमजी - 119.78 - 122.03
यूरोलाजी
यूरीमैक्स डी - 434.50 - 525.74
ड्यूटास-टी - 430 - 473
हार्ट की दवा
क्लोपिवास एपी 75- 70 - 84
नाइट्रोलांग 1.6 - 151.73 - 183.59
प्रेक्सए 75 - 225 - 259
लिवर से संबंधित दवा
लिव-52 - 100 - 120
यूडीलिव-300 - 521 - 631.09
यूआर काल-300 - 394.50 - 433
न्यूरो से संबंधित
प्रेक्स ए 75 - 225.75 - 259.65
न्यूरोटिका-एम - 135 - 138
रेंडोज-500 - 137.75 - 151.35
बुखार, बीपी मापने के भी ज्यादा पैसे
डिजिटल थर्मामीटर- 90 - 125
बीपी मानिटर- 1250 - 1700
पल्स आक्सीमीटर - 350 - 400