कोरोना के कहर से फिलहाल मुक्ति लेकिन डेंगू बना है संगमनगरी के लिए आफत

harshita's picture

RGA न्यूज़

राहत की बात यह है कि कोरोना महामारी का प्रयागराज में अब संक्रमण थम चुका है लेकिन चिंता की बात यह है कि डेंगू का खतरा बढ़ ही रहा है। डेंगू की रोकथाम के लिए नगर स्वास्थ्य महकमा और मलेरिया विभाग पूरा जोर लगा रहा है

डेंगू के मामले में मलेरिया विभाग और नगर स्वास्थ्य विभाग की काम नहीं आ रही युक्ति

प्रयागराज, एक खबर राहत की तो दूसरी घबराहट की। राहत की बात यह है कि कोरोना महामारी का प्रयागराज में अब संक्रमण थम चुका है लेकिन चिंता की बात यह है कि डेंगू का खतरा बढ़ ही रहा है। डेंगू की रोकथाम के लिए नगर स्वास्थ्य महकमा और मलेरिया विभाग पूरा जोर लगा रहा है तो मच्छरों के डंक मारने का सिलसिला भी रुक नहीं रहा है। बुधवार को डेंगू वाले मच्छरों के डंक से नौ लोग बीमार हो गए। वहीं नगर स्वास्थ्य अधिकारी और मलेरिया विभाग की टीम ने एंटी लार्वा छिड़कने का पूरे शहर में बड़ा अभियान चलाया। 3814 घरों में जाकर एंटी लार्वा छिड़का गया। मच्छरों के पनपने वाले पात्रों को खाली कराकर डेंगू फैलने की संभावना खत्म की गई।

गांव में कम, शहरी क्षेत्र में ज्यादा तेजी से फैल रहा डेंगू

अगर डेंगू के बुधवार को मिले मरीजों केे बारे में बात की जाए तो यमुनापार के करछना इलाके में दो, सोरांव, शंकरगढ़, धूमनगंज, छोटा बघाड़ा, प्रीतम नगर, झूंसी और मुट्ठीगंज में एक-एक मरीज को डेंगू हुआ। डेंगू से अब तक जनपद में 263 लोग बीमार हो चुके हैं इनमें शहरी क्षेत्र में 191 और ग्रामीण में 72 लोगों को मच्छरों का डंक लगा। जिला मलेरिया अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि डेंगू फैलने से रोकने के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। डेंगू होता क्यों है इसकी जानकारी लोग कर लें तो बचाव के उपाय खुद ब खुद कर लेंगे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.