बरेली में बेपटरी हुई मेला स्पेशल ट्रेन, अलार्म बजते ही पहुंची रेस्क्यू टीम, बोगी काटकर निकाले फंसे लोग, जानें पूरा घटनाक्रम

harshita's picture

RGA न्यूज़

गुरुवार सुबह चार बजकर 10 मिनट पर इज्जतनगर रेल मंडल के बरेली सिटी स्टेशन पर पूर्णागिरी मेला स्पेशल ट्रेन बेपटरी होने का संदेश रेलवे कंट्रोल से जारी हुआ। जिसकी जानकारी होते ही पूरे रेल मंडल में हड़कंप मच गया।

बोगी काटकर अंदर फंसे पुतलों को बाहर निकालती रेस्क्यू टीम।

बरेली गुरुवार सुबह चार बजकर 10 मिनट पर इज्जतनगर रेल मंडल के बरेली सिटी स्टेशन पर पूर्णागिरी मेला स्पेशल ट्रेन बेपटरी होने का संदेश रेलवे कंट्रोल से जारी हुआ। जिसकी जानकारी होते ही पूरे रेल मंडल में हड़कंप मच गया। संदेश जारी होने के 10 मिनट बाद ही मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत के साथ सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसी बीच रेलवे का अलर्ट हूटर बजते ही चिकित्सा, एनडीआरएफ, आरपीएफ व जीआरपी समेत आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।

राहत बचाव टीम ने थोड़ी सी भी देरी न करते हुए बेपटरी हुए रेल कोच को काटना शुरू किया। पूरा रेस्क्यू तकरीबन तीन घण्टे चला। इस बीच बोगी काट अंदर रखे पुतलों को बाहर निकाला गया। एनडीआरएफ के उप कमांडेंट नीरज कुमार के साथ लखनऊ टीम के 45 सदस्य व पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर के डीआरएम आशुतोष पन्त, एडीआरएम विवेक गुप्ता, एडीआरएम अजय वार्ष्णेय, सीनियर डीओएम हरीश, सीनियर डीएसओ नीतू , आरपीएफ कमांडेंट ऋषि पाण्डेय, एडीएसओ बीएल मीना, एआरटी टीम कमांडर आदि 

भीड़ बढ़ी तो अनाउंस कर बताया हादसा नहींं माक ड्रिल है। रेलवे का अलर्ट हूटर बजते जहां रेल मंडल के अधिकारी सतर्क हो गए, वहींं बरेली सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर तीन पर ट्रेन बेपटरी होने की जानकारी पर रेलवे कालोनी, नेकपुर, सुभाष नगर, बंसीनगला से लोगों की भीड़ पहुंच गई। लोगोंं की बढ़ती भीड़ को देख रेलवे अधिकारियों ने अनाउंसमेंट करा बताया कि यह कोई रेल हादसा नहीं बल्कि माकड्रिल है।

राहत कार्यो में आने वाली दिक्कतों को दूर करने का किया प्रयास। एनडीआरएफ के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा व पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर डिवीज़न, बरेली सिटी टीम द्वारा किसी भी प्रकार की रेल दुर्घटना होने पर खोज, राहत व बचाव कार्य के लिए मेगा माक अभ्यास किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य घायल व चोटिल यात्रियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी रेस्पोंस एजेंसियों का रेस्पोंस चेक करना व सभी स्टेक होल्डरस के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना था। इसके अलावा राहत व बचाव कार्य मे आने वाली दिक्कतों को दूर करना था।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.