आगरा कोरोना वायरस मुक्‍त होने की ओर, एक्टिव केस बस एक

harshita's picture

RGA न्यूज़

डेढ़ साल से ज्‍यादा समय बीतने के बाद अब आगरा कोरोना वायरस मुक्‍त होने की ओर बढ़ रहा है। बीते 12 दिन से कोई नया केस यहां रिपोर्ट नहीं हुआ है। इसके साथ ही पुराने संक्रमित भी तेजी से ठीक हो रहे हैं

आगरा में कोरोना वायरस का एक ही एक्टिव केस रह गया है।

आगरा, शहर अब उस मुहाने के करीब है, जहां उसे कोरोना वायरस से मुक्‍त घोषित किया जा सकता है। करीब डेढ़ साल से ज्‍यादा समय बीतने के बाद यह घड़ी नजदीक आ चुकी है। बीते 12 दिन से कोई नया केस रिपोर्ट नहीं हुआ है और रिकवरी रेट 98 फीसद से अधिक की बनी हुई है। इधर गुरुवार को एक और संक्रमित के ठीक हो जाने से अब एक्टिव केस मात्र एक रह गया है। नियमों के मुताबिक, यदि लगातार 14 दिन तक कोई केस नहीं आता है और एक्टिव केस शून्‍य हो जाते हैं तो आगरा को कोरोना मुक्‍त घोषित किया जा सकता है। आगरा में अब तक कुल संक्रमित 25756 हो चुके हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 458 पर आ चुकी है। आगरा में अब तक कुल 25297 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं।

गुरुवार तक 1791509 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। बुधवार तक 1788014 लोगों की जांच हो चुकी थी। गुरुवार को एक दिन में कुल 3495 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर 98.21 फीसद पर आ चुकी है।

एम्बुलेंस सेवाएं

ल08 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

सितंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25282 लोग हुए ठीक।

02 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25282 लोग हुए ठीक।

03 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीकl

04 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

05 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

06 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

07 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

08 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

09 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25284 लोग हुए ठीक।

10 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25285 लोग हुए ठीक।

11 सितंबर 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25750, 458 की मौत, 25285 लोग हुए ठीक।

12 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25750, 458 की मौत, 25285 लोग हुए ठीक।

13 सितंबर 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25752, 458 की मौत, 25287 लोग हुए ठीक।

14 सितंबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25753, 458 की मौत, 25288 लोग हुए ठीक।

15 सितंबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25754, 458 की मौत, 25288 लोग हुए ठीक।

16 सितंबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25755, 458 की मौत, 25288 लोग हुए ठीक।

17 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25755, 458 की मौत, 25288 लोग हुए ठीक।

18 सितंबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25756, 458 की मौत, 25289 लोग हुए ठीक।

19 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25756, 458 की मौत, 25289 लोग हुए ठीक।

20 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25756, 458 की मौत, 25289 लोग हुए ठीक।

21 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25756, 458 की मौत, 25289 लोग हुए ठीक।

22 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25756, 458 की मौत, 25290 लोग हुए ठीक।

23 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25756, 458 की मौत, 25291 लोग हुए ठीक।

24 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25756, 458 की मौत, 25291 लोग हुए ठीक।

25 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25756, 458 की मौत, 25294 लोग हुए ठीक।

26 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25756, 458 की मौत, 25294 लोग हुए ठीक।

27 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25756, 458 की मौत, 25295 लोग हुए ठीक।

28 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25756, 458 की मौत, 25295 लोग हुए ठीक।

29 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25756, 458 की मौत, 25296 लोग हुए ठीक।

30 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25756, 458 की मौत, 25297 लोग हुए ठीक।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.