![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/01_10_2021-43e88b2b-705a-4564-a4e9-597ea74ea51b_22072167.jpg)
RGA न्यूज़
यूपी के पीलीभीत में दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव में गुरुवार की शाम घर के पास से डेढ़ वर्षीय बालक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। बाद में उस बच्चे का शव एक गड्ढे में पड़ा मिला।
पीलीभीत में रहस्यमय ढंग से लापता बच्चे की मौत
बरेली, यूपी के पीलीभीत में दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव में गुरुवार की शाम घर के पास से डेढ़ वर्षीय बालक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। बाद में उस बच्चे का शव एक गड्ढे में पड़ा मिला। सूचना पर गांव पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने स्वजन से वार्ता कर घटना स्थल का निरीक्षण किया।
ग्राम पकडिया ताल्लुके निवासी संजीव सक्सेना बाइक व साइकिलों के पंचर जोड़ने का व्यवसाय करके परिवार चला है। गुरुवार को सायं करीब पांच बजे उसका डेढ़ वर्षीय पुत्र अवनीश कुमार मकान के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। बच्चे की मां पूजा देवी उस समय घरेलू काम कर रही थी। सायं लगभग 6 बजे जब संजीव अपने पंचर जोड़ने वाले खोखा को बंद कर घर लौटे तो उन्होंने पत्नी से बेटे के बारे में पूछा।
घर के दरवाजे पर खेलते समय हुआ था गायब
तब उनकी पत्नी ने बताया कि वह घर के दरवाजे पर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा है। इसके बाद दोनों लोग पुत्र को देखने मकान के बाहर आए तो वहां बालक नहीं मिला। उसे गांव में तलाशा काफी खोजबीन करने पर भी जब उसका कहीं पता नहीं चला तो संजीव ने पत्नी के साथ देर सायं दियाेरिया काेतवाली पहुंचकर बालक के रहस्यमय ढ़ंग से लापता हाे जाने की बात बताते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस भी बालक को तलाशने में जुट गई
गड्ढे में पड़ा मिला लापता बालक का शव
बिलसंडा, बीसलपुर बरखेड़ा थाना पुलिस के साथ दियोरियां कोतवाली पुलिस देर रात तक बालक की तलाश में जुटी रही। अपर पुलिस अधीक्षक डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी डॉग स्कॉट टीम के साथ रात में ही गांव पहुंच गए। उन्होंने स्वजन से मामले की पूरी जानकारी ली। रात में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लग पाई। शुक्रवार को प्रात: लगभग तीन बजे संजीव के मकान के पीछे बने गड्ढे में बालक का शव पड़ा हुआ मिला
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अचल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। बालक की मां ने बेटे की हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की है। अभी तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।