

RGA न्यूज़
टमाटर इन दिनों मंडी में बेंगलुरु और नासिक प्याज भी नासिक से मंगाया जा रहा है। थोक सब्जी व्यापारी सैफुद्दीन का कहना है कि इस समय ज्यादातर सब्जियां बाहर से आ रही हैं। इसकी वजह से उसमें मालभाड़ा भी जुड़ता है। इसकी वजह से सब्जियों की कीमतें बढ़ रही हैं।
प्रयागराज के बाजार में थोक के साथ ही फुटकर में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं।
प्रयागराज, प्रयागराज में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण सब्जियों की स्थानीय फसलें बर्बाद हो गई थी। इसकी वजह से थोक सब्जी बाजार मुंडेरा मंडी में ज्यादातर सब्जियां बाहर से मंगाई जा रही हैं। हालांकि आवक बहुत कम है। इसकी वजह से सब्जियों की कीमतों में तेजी का रुख बना है। शनिवार को टमाटर और प्याज का दाम और चढ़ गया। टमाटर 45 से 50 रुपये किलो और प्याज 27 रुपये किलो हो गई है।
सब्जियों की कीमत कम होने की उम्मीद नहीं है
प्रयागराज के थोक सब्जी बाजार में शनिवार नेनुआ 15 से 20 रुपये किलो, भिंडी 12 से 15 रुपये किलो, बैगन 15 से 16 रुपये किलो, करैला 15 से 16 रुपये किलो हो गया है। फिलहाल सब्जियों की कीमतों में कमी होने के आसार नहीं हैं। दो दिनों पहले टमाटर का थोक रेट 35 से 40 रुपये किलो, कद्दू 10 से 15 रुपये किलो, खीरा 18 रुपये किलो, बैगन 16 से 18 रुपये किलो, नेनुआ, तरोई, भिंडी का रेट 18 से 20 रुपये किलो, प्याज 22 से 24 रुपये किलो, सामान्य आलू सात से आठ रुपये किलो, जी-फोर आलू 12 से 13 रुपये किलो और नया आलू का दाम 20 से 22 रुपये किलो
सब्जियों का थोक व फुटकर रेट
टमाटर इन दिनों मंडी में बेंगलुरु और नासिक, प्याज भी नासिक से मंगाया जा रहा है। पिछले सप्ताह में मंडी में कद्दू का दाम छह-सात रुपये किलो, बैगन 25 रुपये किलो, पत्ता गोभी 15 से 16 रुपये पीस, लौकी 10 रुपये पीस, नेनुआ और भिंडी की कीमतें 10 से 12 रुपये किलो थीं। वहीं फुटकर में टमाटर 60 रुपये किलो, भिंडी 30 रुपये किलो, नेनुआ 40 रुपये किलो, बैगन 40 रुपये, किलो गोभी 15 से 20 रुपये पीस, लौकी 20 से 30 रुपये पीस, आलू 18 से 20 रुपये किलो बिक रहा है। थोक सब्जी व्यापारी सैफुद्दीन का कहना है कि इस समय ज्यादातर सब्जियां बाहर से आ रही हैं। इसकी वजह से उसमें मालभाड़ा भी जुड़ जा रहा है। इसकी वजह से सब्जियों की कीमतें बढ़ रही हैं।