यात्रियों को होगी परेशानी, बरेली-वाराणसी समेत छह ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, जानिए ट्र्रेनाें का नया शेड्यूल

harshita's picture

RGA न्यूज़

 उत्तर रेलवे ने एक अक्टूबर से ट्रेनों का नया शेड्यूल लागू किया है। ट्रेनों के समय में किए गए बदलाव वाली सूची में बरेली की भी छह ट्रेनें शामिल हैं। जिनके समय में बदलाव किया गया है।

यात्रियों को होगी परेशानी, बरेली-वाराणसी समेत छह ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव

बरेली, रेलवे ने एक अक्टूबर से ट्रेनों का नया शेड्यूल लागू किया है। ट्रेनों के समय में किए गए बदलाव वाली सूची में बरेली की भी छह ट्रेनें शामिल हैं। मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि बरेली से चलने व आने वाली छह ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। इन ट्रेनों में यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों का किराया ही देना होगा।

जारी सूची के मुताबिक ट्रेन संख्या 04365 बरेली - मुरादाबाद 12 बजकर पांच मिनट की जगह अब दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर चलेगी, 04236 बरेली-वाराणसी शाम चार बजकर पांच मिनट की जगह शाम चार बजकर 35 मिनट पर चलेगी। इसी प्रकार 04366 मुरादाबाद-बरेली ट्रेन पूर्वाह्न 11 बजकर पांच मिनट की जगह दोपहर 12 बजे जंक्शन पहुंचेगी। 04235 वाराणसी - बरेली दोपहर एक बजकर 55 मिनट की जगह पूर्वाह्न 11 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी। 04319 इंदौर-बरेली दोपहर तीन बजकर 55 मिनट की जगह तीन बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी। 04313 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-बरेली दोपहर तीन बजकर 55 मिनट की जगह दोपहर तीन बजकर 20 मिनट पर बरेली पहुंचेगी।

आज निरस्त रहेगी हावड़ा लालकुआं स्पेशल ट्रेन

रेलवे द्वारा पूर्व रेलवे के टिकियापाड़ा यार्ड में जल जमाव के कारण एक अक्टूबर को हावड़ा से सुबह आठ बजकर 15 मिनट पर चलने वाली 02353 हावड़ा-लालकुआं स्पेशल ट्रेन का संचालन निरस्त किया गया। इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेक की अनुपलब्धता के कारण दो अक्टूबर को लालकुआं से चलने वाली 02354 लालकुआं-हावड़ा विशेष गाड़ी को निरस्त किया गया है।

उर्स ए रजवी को लेकर आरपीएफ जीआरपी ने पूरी की तैयारी

उर्स-ए-रजवी को लेकर जंक्शन पर जीआरपी व आरपीएफ ने तैयारी पूरी कर ली है। जीआरपी ने मुरादाबाद मंडल से अतिरिक्त फोर्स की मांग की थी। जिस पर एसपी जीआरपी ने उर्स के लिए 15 सिपाही जंक्शन जीआरपी को उपलब्ध कराए हैं। जिससे कि शांति पूर्ण तरीके से उर्स संपन्न कराया जा सके। वहीं आरपीएफ ने भी स्टेशन से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया तक जवानों की तैनाती कि है। जिससे कि आने व जाने वाले किसी भी जायरीन को दिक्कत न हो।

बता दें कि इस बार अधिक भीड़ न होने के कारण रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनें नहीं शुरू की है। उर्स भले ही इस बार आनलाइन मनाया जा रहा हो, लेकिन अधिकारी अपनी तैयारी पूरी रखना चाहते हैं। इसके अलावा चार से 16 अक्टूबर तक जाट रेजीमेंट में भर्ती के चलते अभ्यर्थियों की भीड़ बरेली पहुंचेगी। उर्स-ए-रजवी के चलते सबसे अधिक चहल-पहल बरेली सिटी स्टेशन पर रहती है। बरेली सिटी स्टेशन जीआरपी निरीक्षक मनोज यादव ने बताया कि उर्स-ए-रजवी के चलते अतिरिक्त स्टाफ मांगा जाएगा।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.