पीलीभीत में शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर वकील से 68 लाख रुपये ठगे, जानें कैसे किया फर्जीवाड़ा

harshita's picture

RGA न्यूज़

 शेयर मार्केट में अधिक लाभ होने की बात कहकर सगे भाईयों ने वकील से 68 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर दी। शेयर बिक्री के बाद जब उसने रुपये मांगे तो देने से साफ इन्कार कर दिया।

एसपी के आदेश पर सगे भाइयों पर धोखाधड़ी का दर्ज हुआ मुकदमा

बरेली, शेयर मार्केट में अधिक लाभ होने की बात कहकर सगे भाईयों ने वकील से 68 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर दी। शेयर बिक्री के बाद जब उसने रुपये वापस मांगे तो पिता की तरह जान से मार देने की धमकी देकर रुपया देने से साफ इन्कार कर दिया। पुलिस ने एसपी के आदेश पर दोनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के पूरनपुर के मुहल्ला बमनपुरी निवासी नितिश अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वह पीलीभीत में वकालत करते हैं। पूर्व में सराफा का व्यवसाय करते थे। उन्होंने एक प्राइवेट लिमिटेड फ्रेंचाइजी भी खोल रखी है। कुछ दिन पहले अशोक कॉलोनी में रहने वाले रितेश गुप्ता से उनकी मुलाकात हुई। रितेश भी सराफा का व्यवसाय करता है। रितेश ने उनसे ऑनलाइन रुपया लगाकर शेयर खरीदने को कहा। साथ ही कम रुपये में ज्यादा मुनाफा होने की बात कही। रितेश की बातों में आ गया। रितेश द्वारा उसे एक सॉफ्टवेयर का पासवर्ड और आईडी देकर काम करने को कहा गया।

उन्होंने पुलिस को बताया कि उसने स्वयं परिवार और रिश्तेदारों से उधार लेकर 11 हजार शेयर खरीदे जिसके लिए उसने 68 लाख रुपये टुकड़ों में दे दिए। उन्होंने शेयर बेचकर अपना रुपया वापस मांगा तो रितेश गुप्ता और उसका भाई अभिषेक गुप्ता गाली गलौज करने लगे। दोबारा रुपये मांगने पर पिता की तरह उसे और उसके परिवार को जान से मार देने की धमकी दी। साथ ही रुपया देने से साफ मना कर दिया। जो सॉफ्टवेयर था उसको भी बंद कर दिया। उनका आरोप है कि वह ऑनलाइन साइबर फाइनेंसियल फ्राड है। जिससे उसका 68 लाख रुपया फंस गया है। इंस्पेक्टर कोतवाली रामसेवक ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.