![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_10_2021-07_10_2019-22_08_2019-20blyu45_19508863_1055169_19647150_85912146_22074896_7733471.jpg)
RGA न्यूज़
डीएम नितीश कुमार ने बरेली-बदायूं मार्ग पर निर्माणाधीन लाल फाटक फोरलेन रेल ओवरब्रिज निर्माण समीक्षा करते हुए रेलवे के अधिकारियों को कहा कि डेटलाइन के बाद आपको अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।अब मेरे निरीक्षण में अगर निर्माण होते नहीं मिले तो कार्रवाई तय है।
बरेली डीएम ने अफसराें काे दी चेतावनी, बाेले- डेटलाइन के बाद नहीं मिलेगा समय
बरेली, डीएम नितीश कुमार ने बरेली-बदायूं मार्ग पर निर्माणाधीन लाल फाटक फोरलेन रेल ओवरब्रिज निर्माण समीक्षा करते हुए रेलवे के अधिकारियों को कहा कि डेटलाइन के बाद आपको अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। अब मेरे निरीक्षण में अगर निर्माण होते नहीं मिले तो जिम्मेदारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय है।
डीएम नितीश कुमार शुक्रवार को कैंप कार्यालय पर महानगर के विभिन्न मार्गों के चौड़ीकरण के प्रस्तावित एवं प्रगतिशील कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने नगर निगम, विद्युत विभाग, वन विभाग को निर्देश दिए कि यह सभी विभाग आपस में समन्वय रखे। सुनिश्चित करें कि शहर के विभिन्न मार्गों के चौड़ीकरण के प्रस्तावित कार्य किसी भी दशा में रूकने नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय में कार्यों को पूरा किया जाए।
उन्होंने विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि रामपुर रोड पर मिनी बाइपास तिराहे से वन विभाग की बाउंड्री तक सड़क चौड़ीकरण के कार्य में तेजी लाते हुए पूरा कराया जाए। उन्होंने स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे फेज-1 तथा फेज-2 के सड़क निर्माण कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम ने यूनानी मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त की।