![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_10_2021-commissioner_surendra_singh_mrt_22075175.jpg)
RGA न्यूज़
गांधी जयंती के अवसर पर शुक्रवार की सुबह मेरठ में कमिश्नर सुरेंद्र सिंह और नगर आयुक्त मनीष बंसल ने सड़क पर कूड़ा बीनकर कमिश्नर और नगर आयुक्त ने स्वच्छता का संदेश दिया है। इस दौरान प्लागिंग रन का आयोजन भी किया गया।
कहा सार्वजनिक स्थलों पर गन्दगी फैलाने वालों पर अब सख्ती करेंगे।
मेरठ, मेरठ में गांधी जयंती पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत शनिवार सुबह सात बजे स्टेडियम चौराहे से कमिश्नर आवास चौराहे तक प्लागिंग रन का आयोजन किया गया। हरी झंडी दिखाकर कमिश्नर सुरेंद्र सिंह और नगर आयुक्त मनीष बंसल ने इसका शुभारंभ किया। इस दौरान अधिकारियों के साथ क्लब 60 और क्लीन मेरठ, नेहरू युवा केंद्र की टीम सहित जागरूक लोगों ने सड़क पर कूड़ा बिनकर स्वच्छता का संदेश दिया।
अरोड़ा बेकरी का चालान
कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने गन्दगी फैलाने व नाली कवर्ड करने के मामले में अरोड़ा बेकरी का चालान काटने के निर्देश नगर निगम को दिए। कहा कि जैसी सख्ती हेलमेट को लेकर की गई वैसी ही सख्ती गन्दगी फैलाने वालों पर दिखानी होगी। कमिश्नर ने कहा कि चालान काटने की कार्रवाई में स्वच्छता के लिए कार्य करने वाले वालिंटियर का भी सहयोग लिया जाए।
झंडारोहण किया
कमिश्नर ने कहा कि मेरठ में स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ी है। क्लब 60, क्लीन मेरठ जैसी तमाम संस्थाओं ने प्रयास किए हैं। क्लब 60 ने प्रूफ किया है कि उम्र किसी कार्य मे बाधा नहीं होती। नगर आयुक्त ने भी लोगों से शहर को स्वच्छ रखने की अपील की। इसके बाद नगर निगम परिसर में महापौर सुनीता वर्मा और नगर आयुक्त ने झंडारोहण किया। टाउनहाल परिसर में स्वच्छता मित्रों सहित कुल 86 कर्मचारियों का सम्मान किया गया।
आज दिनभर रहेगी कार्यक्रमों की धूम
गांधी जयंती के अवसर पर शनिवार को सुबह से शाम तक शहर से लेकर देहात तक रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रहेगी। स्कूल-कालेजों में जहां छात्रों को गांधी व शास्त्री के जीवन के संबंध में बताया जाएगा, वहीं शहर में मुख्य कार्यक्रम शहीद स्मारक पर आयोजित किया जाएगा। डीएम ने कार्यक्रम आयोजन के संबंध में बैठक कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। डीएम के. बालाजी ने बताया कि गांधी जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। इस दौरान मास्क, फेस कवर, सैनिटाइजर, शारीरिक दूरी का पालन हर हाल में करना होगा। सुबह 7.30 बजे शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण व राष्ट्रगान होगा। इसके बाद सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों एवं भवनों पर आठ बजे ध्वजारोहण व महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुरशास्त्री के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जाएगा।