कोरोना काल में बन गया ताजमहल पर पर्यटकों का रिकार्ड, अक्‍टूबर का आगाज शानदार

harshita's picture

RGA न्यूज़

शनिवार को 30 हजार से अधिक पर्यटकों ने देखा स्मारक। दोनों गेटों पर लगी रहीं लाइनें शारीरिक दूरी का नहीं हुआ पालन। रविवार को भी सुबह से ही ताजमहल पर पर्यटकों की भीड़। अक्‍टूबर के साथ आगरा में शुरू हो जाती है पर्यटन सीजन की शुरुआत।

ताजमहल पर अक्‍टूबर की शुरुआत के साथ पर्यटकों की संख्‍या बढ़ गई ह

आगरा,अक्‍टूबर के आगाज के साथ ही आगरा में पर्यटन सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही कोरोना काल में ताजमहल पर शनिवार को रिकार्ड पर्यटक उमड़े। दिनभर में 30854 पर्यटकों ने स्मारक निहारा। पूर्वी व पश्चिमी गेट पर लंबी-लंबी लाइनें लगी रहीं। पर्यटकों को प्रवेश के लिए इंतजार करना पड़ा। भीड़ के चलते शारीरिक दूरी के नियम का पालन स्मारक पर नहीं हो सका। हालांकि अंतरराष्‍ट्रीय फ्लाइट्स के चालू न होने से विदेशी मेहमान नहीं हैं लेकिन माना ये भी जा रहा है कि इस बार घरेलू टूरिस्‍ट भी अच्‍छी संख्‍या में आएंगे क्‍योंकि देश के ज्‍यादातर इलाके अब कोरोना मुक्‍त घोषित होते जा रहे हैं।

ताजमहल पर रविवार सुबह से ही पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। दो अक्‍टूबर और तीन अक्‍टूबर के अवकाश के चलते पर्यटक इस बार ज्‍यादा रहे। इससे पहले शनिवार सुबह से ही पर्यटकों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई थी। दोपहर 12 बजे के करीब ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पर्यटकों की लाइन नीम तिराहा तक पहुंच गई। पूर्वी गेट पर भी स्मारक में प्रवेश व सुरक्षा जांच के लिए पर्यटकों की लाइन लगी रहीं। भीड़ के चलते कोरोना काल में स्मारकों पर लागू शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं कराया जा सका। शनिवार को 30854 पर्यटकों ने स्मारक देखा, जिनमें 200 विदेशी पर्यटक शामिल थे। यह कोरोना काल में एक दिन में ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों का रिकार्ड है। इससे पूर्व 29 अगस्त को 26252 पर्यटकों ने ताजमहल देखा था।

पर्यटकों की संख्या पर लगी थी कैपिंग

कोरोना काल में ताजमहल पिछले वर्ष 17 मार्च से 20 सितंबर तक बंद रहा था। 188 दिनों की बंदी के बाद 21 सितंबर को ताजमहल खुला ाथा। पर्यटकों की संख्या पर कैपिंग लागू कर दी गई थी। इस वर्ष जनवरी में कैपिंग हटने के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी थी। कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर में ताजमहल 16 अप्रैल से 15 जून तक बंद रहा। उप्र सरकार द्वारा 14 अगस्त को शनिवार और 22 अगस्त को रविवार की साप्ताहिक बंदी खत्म होने के बाद वीकेंड में ताजमहल देखने पर्यटक उमड़ रहे हैं।

ताजमहल पर पर्यटकों की स्थिति

पर्यटक, संख्या

भारतीय, 30654

सार्क, 69

बिम्सटेक, 6

विदेशी, 125

कुल, 30854

अन्‍य स्मारकों पर पर्यटकों की स्थिति

स्मारक, पर्यटक

ताजमहल, 30854

आगरा किला, 5003

फतेहपुर सीकरी, 824

सिकंदरा, 1072

एत्माद्दौला, 333

मेहताब बाग, 261

रामबाग, 82

मरियम टाम्ब, 24

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.