Sep
29
2018
By Raj Bahadur
![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANEWS
इज्जतनगर श्री शिरडी साईं रक्षा धाम में बाबा के महा-परिनिर्वाण दिवस का शताब्दी वर्ष समारोह 30 सितंबर से आरंभ होगा। यह दशहरा उत्सव आयोजन 19 अक्तूबर तक चलेगा और विविध कार्यक्रम होंगे।
वार्ता में अनुप कुदेशिया ने बताया कि पहले दिन झांकी निकाली जाएगी। इस बार का मुख्य आकर्षण श्री साईंबाबा की कथा है जिसमें भाईजी वाचक हैं। आयोजन के दौरान रक्तदान शिविर, मेडिकल परीक्षण शिविर, बच्चों के लिए कला प्रतियोगिता समेत कई कार्यक्रम होंगे। वैभव चौधरी, सुमित सक्सेना, अमित, उमेश, प्रियांक, श्वेत सक्सेना, अर्पित आदि मौजूद रहे।
News Category:
Place: