![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/24_09_2021-death_1_22050804_5.jpg)
RGA न्यूज़
यूपी के बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र के बागवाला-मालपुर ततेरा रोड पर रविवार सुबह साढ़े दस बजे ट्यूबवेल की लाइन का फाल्ट ठीक करने पोल पर चढ़ा प्राइवेट लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया।
बदायूं में हुआ हादसा, पोल पर तार जोड़ने चढ़े प्राइवेट लाइनमैन की करंट लगने से मौत
बरेली, यूपी के बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र के बागवाला-मालपुर ततेरा रोड पर रविवार सुबह साढ़े दस बजे ट्यूबवेल की लाइन का फाल्ट ठीक करने पोल पर चढ़ा प्राइवेट लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया। करंट का झटका लगने पर वह पोल से गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
फाल्ट की शिकायत पर विभाग का लाइनमैन अपने साथ प्राइवेट लाइनमैन बैरपुर मानपुर निवासी किशोरी को साथ लेकर पहुंचा था। किशोरी तार जोड़ने के लिए पोल पर चढ़ा था, इसी बीच लाइन चालू कर दी गई और वह करंट की चपेट में आ गया। साथ लेकर पहुंचा लाइनमैन मौके से फरार हो गया। हादसा होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, स्वजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। आक्रोशित लोग बिजली घर का घेराव करने जा रहे थे। इसकी जानकारी होते ही इंस्पेक्टर सुधाकर पांडेय मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
अभी विद्युत विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर क्रमिक अनशन कर रहे हैं, इसकी वजह से विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों को फाल्ट सही कराने में दिक्कतें आ रही हैं। इस हादसे के बाद समस्या और बढ़ सकती है। संविदा कर्मियों की समस्याओं का आठ अक्टूबर तक निदान कराने का आश्वासन दिया गया है, जिसके चलते संविदा कर्मचारी कार्य बहिष्कार खत्म कर क्रमिक अनशन कर रहे हैं।