![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_10_2021-07_07_2019-mrg002_19378008_22078404_12230788.jpg)
RGA न्यूज़
हाथियों का क्षेत्र में उत्पात जारी है। कोचर फार्म के बाद शुक्रवार रात कुम्भियामाफी गांव में हाथियों ने धान व गन्ने की 12 एकड़ फसल उजाड़ दी। सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम न पहुंचने से ग्रामीणों में रोष है।
शाहजहांपुर में हाथियाें ने उजाड़ी 12 एकड़ फसल, रात भर डटे रहे ग्रामीण
बरेली, हाथियों का क्षेत्र में उत्पात जारी है। कोचर फार्म के बाद शुक्रवार रात कुम्भियामाफी गांव में हाथियों ने धान व गन्ने की 12 एकड़ फसल उजाड़ दी। सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम न पहुंचने से ग्रामीणों में रोष है। रात नौ बजे कुम्भिया माफी गांव पहुंचे हाथियों ने खेतों में फसल रौंदना शुरू कर दी। ग्रामीण वहां पहुंचे तो शोर मचाना शुरू किया।
ट्रैक्टर की लाइट व हार्न बजाकर करीब तीन बजे हाथियों को वापस खीरी की सीमा में खदेड़ सके। वन विभाग को सूचना दी, लेकिन कोई वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। सुबह तक ग्रामीण खेतों पर ही रहे। गांव के रामचंद्र, रामपाल, विजयपाल, केशवराम, धनीराम, मटरू लाल ने बताया कि करीब पांच एकड़ गन्ना व सात एकड़ धान की फसल खराब हो गई है। वन रेंजर डीएस यादव ने बताया कि जांच कराई जा रही है। सभी किसानों को मुआवजा दिलाया जाएगा।