![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_10_2021-22_06_2021-leopard_21761427_22078348.jpg)
RGA न्यूज़
पीलीभीत में दो दिन पहले तेंदुआ के हमले में घायल हुई बच्ची की इलाज के दाैरान माैत हाे गई। बच्ची का बरेली के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। वहां बच्ची की हालत नाजुक होने के कारण वेंटीलेटर पर रखा गया था।
पीलीभीत में तेंदुए के हमले में घायल बच्ची ने बरेली के अस्पताल में दम तोड़ा
बरेली, पीलीभीत में दो दिन पहले तेंदुआ के हमले में घायल हुई बच्ची की इलाज के दाैरान माैत हाे गई। बच्ची का बरेली के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। वहां बच्ची की हालत नाजुक होने के कारण वेंटीलेटर पर रखा गया था। लेकिन शनिवार की रात करीब 11 बजे बच्ची ने दम तोड़ दिया।
माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव मझारा निवासी सरदार गुरमेल सिंह के घर में विगत शुक्रवार की शाम करीब साढ़े छह बजे एक तेंदुआ घुस आया। तेंदुआ ने उनकी सात साल की बच्ची मनप्रीत कौर पर हमला करके घायल कर दिया था। अचानक घर के अंदर तेंदुआ को देखकर स्वजन में खलबली मची।
शोर शराबा करने पर तेंदुआ घर से निकलकर गन्ने के खेत की ओर भाग गया था। हमले से बुरी तरह घायल बच्ची को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जिला अस्पताल में भी चिकित्सकों ने बच्ची की हालत को नाजुक बताते हुए रेफर कर दिया।
इसके बाद स्वजन उसे भोजीपुरा स्थित राममूर्ति स्मारक मेडिकल कालेज ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू किया। बच्ची को वेंटीलेटर पर रखा गया था। रविवार को सुबह बच्ची के पिता ने बताया कि इलाज के दौरान शनिवार की रात 11 बजे मासूम बेटी ने दम तोड़ दिया।