![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/26_09_2021-04_05_2021-university_postponed_online_classes_till_may_15_21613664_22056520_1.jpg)
RGA न्यूज़
उर्स-ए-रिजवी के चलते सपा छात्र सभा के पदाधिकारियों ने कुलपति को ज्ञापन देते हुए चार व पांच अक्टूबर को प्रस्तावित परीक्षा को स्थगित किए जाने की मांग की थी। विश्वविद्यालय ने मांग को मानते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया है।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने मानी सपा छात्र सभा की मांग, स्थगित की चार अक्टूबर को हाेने वाली परीक्षाएं
बरेली, उर्स-ए-रिजवी के चलते सपा छात्र सभा के पदाधिकारियों ने कुलपति को ज्ञापन देते हुए चार व पांच अक्टूबर को प्रस्तावित परीक्षा को स्थगित किए जाने की मांग की थी। विश्वविद्यालय ने मांग को मानते हुए परीक्षा को स्थगित कर आठ अक्टूबर को सात, आठ व 11 अक्टूबर को कराने का फैसला लिया है। परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने परीक्षा की तिथियों में संशोधन कर उसे विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया है।
किसी में 10 गुने तो किसी में न के बराबर आवेदन
बरेली कालेज में परास्नातक में प्रवेश के लिए छात्र दो अक्टूबर रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। एक अक्टूबर शाम तक कई पाठ्यक्रमों में तो सीटों की अपेक्षा 10 गुना तक आवेदन आए हैं। वहीं कई पाठ्यक्रम ऐसे हैं, जिनमें पिछले वर्ष की तरह इस बार भी कम आवेदन आए हैं। अब तक 3236 छात्रों ने आवेदन किया है। जिसमें सबसे ज्यादा आवेदन एमएससी के पाठ्यक्रमों में आए हैं।
प्रवेश नियंत्रक डा. वीपी सिंह के मुताबिक एम पाठ्यक्रमों में एमए कला-73, अर्थशास्त्र-96, अंग्रेजी-217, हिंदी-92, इतिहास-140, गणित-10, सैन्य अध्ययन-15, दर्शनशास्त्र-4, राजनीति शास्त्र-138, संस्कृत-21, समाजशास्त्र-322, उर्दू-54, एमकाम-578, सांख्यिकी-2 और एमएससी बाटनी-242, रसायन विज्ञान-335, गणित-259, सैन्य अध्ययन-5, भौतिक विज्ञान - 240, जंतु विज्ञान-384, सांख्यिकी - 9 आवेदन आए हैं।