![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_10_2021-deerailment_of_goods_train_aligarh_22078512_13948559.jpg)
RGA न्यूज़
दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर दाऊद खां रेलवे स्टेशन के पास डाउन लाइन पर मालगाड़ी के एक बैगेंन के पहिये ट्रैक से उतर गए। रेलवे ट्रैक प्रभावित हो गया। इससे कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। ट्रैक को सुचारू करने के लिए रेलवे की टीम जुटी हुई
दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के एक बैगेंन के पहिये ट्रैक से उतर गए।
अलीगढ, रेलवे ट्रैक पर दाऊद खां रेलवे स्टेशन के पास डाउन लाइन पर मालगाड़ी के एक बैगेंन के पहिये ट्रैक से उतर गए। रेलवे ट्रैक प्रभावित हो गया। इससे कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। ट्रैक को सुचारू करने के लिए रेलवे की टीम जुटी हुई है। अपलाइन का ट्रैक सुचारू कर लिया गया है, जबकि डाउन लाइन के ट्रैक को सुचारु करने के प्रयास जारी हैं। रेलवे ने हादसे को लेकर जांच के आदेश दिए हैं।
मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने पर यात्री ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।