![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_10_2021-truck_driver_protest_22078442.jpg)
RGA न्यूज़
बलरामपुर के तुलसीपुर नगर पंचायत के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित इटवा चौराहा वाहन अड्डा पर वाहनों से अवैध वसूली का खेल जारी है। रविवार सुबह अवैध शुल्क वसूलने पर टैक्सी स्टैंड कर्मी अमित कुमार व लखीमपुर निवासी ट्रक चालक में मारपीट हो गई। जिससे उसने जाम लगा दिया
अवैध वसूली के विरोध में बलरामपुर में मारपीट, ट्रक चालक ने किया चक्का जाम।
बलरामपुर, तुलसीपुर नगर पंचायत के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित इटवा चौराहा वाहन अड्डा पर वाहनों से अवैध वसूली का खेल जारी है। रविवार सुबह अवैध शुल्क वसूलने पर टैक्सी स्टैंड कर्मी अमित कुमार व लखीमपुर निवासी ट्रक चालक रियासत अली में मारपीट हो गई। इससे आक्रोशित ट्रक चालक ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक खड़ा कर चक्का जाम कर दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। ट्रक चालक ने वसूली कर्मी पर 20 हजार रुपये छीन लेने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके पर जाकर मामला शांत कराते हुए जाम हटवाया। दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है।
ट्रक चालक रियासत अली का कहना है कि सुबह करीब साढ़े सात बजे वह ट्रक पर दिल्ली से सामान लादकर सोनौली नेपाल बार्डर जा रहा था। रास्ते में इटवा चौराहा पर वाहन अड्डा कर्मियों ने उसे शुल्क लेने के लिए रोका। चालक ने कहा कि टोल प्लाजा पर शुल्क भर दिया है और ट्रक आगे बढ़ा ली। इस पर वाहन अड्डा कर्मियों ने बाइक से पीछा कर चयपुरवा गांव के पास घेर लिया। ट्रक को पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। ट्रक वहां से ले आए और उसमें नेपाल के भंसार के लिए रखे 20 हजार रुपये भी निकाल लिए। इससे नाराज होकर उसने राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक तिरछा खड़ा कर जाम कर दिया। उधर वाहन अड्डा कर्मी का कहना है कि चालक ने मारपीट की। कैश बाक्स में रखे रुपये छीन लिए। उपनिरीक्षक राज किशोर वर्मा व डीएन चतुर्वेदी ने हमराहियों के साथ पहुंचकर मामला शांत कराया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रक को किनारे लगवाकर जाम हटवाया। उपनिरीक्षक का कहना है कि दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है। अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है। नगर पंचायत तुलसीपुर के अधिशासी अधिकारी संपूर्णानंद का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर से बाहर जा रहे वाहनों से वसूली न करने की हिदायत पूर्व में दी जा चुकी है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।