![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_10_2021-truck_driver_protest_22078442_0.jpg)
RGA न्यूज़
यह कनवेंशनल कोच वाली इंटरसिटी ट्रेन होगी लेकिन सफर में आनंद राजधानी एक्सप्रेस का मिलेगा। वाराणसी से लखनऊ के बीच नवरात्र पर एक नई ट्रेन चलेगी। इसकी संभावित तिथि सात अक्टूबर है। यह ट्रेन 410 घंटे में वाराणसी से लखनऊ पहुंचेगी।
यह ट्रेन वाराणसी लखनऊ के बीच रोजाना सफर का भी विकल्प तैयार करेगी।
लखनऊ, यह कनवेंशनल कोच वाली इंटरसिटी ट्रेन होगी लेकिन सफर में आनंद राजधानी एक्सप्रेस का मिलेगा। वाराणसी से लखनऊ के बीच नवरात्र पर एक नई ट्रेन चलेगी। इसकी संभावित तिथि सात अक्टूबर है। यह ट्रेन 4:10 घंटे में वाराणसी से लखनऊ पहुंचेगी। वहीं, रेलवे वरुणा एक्सप्रेस का संचालन स्थायी रूप से निरस्त करेगा। वाराणसी से लखनऊ के बीच इस समय सबसे कम 4:05 घंटे का समय डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस लेती है। यह ट्रेन रात 1:40 बजे वाराणसी से लेकर सुबह 5:45 बजे लखनऊ पहुंचती है। रेलवे सुबह छह बजे वाराणसी से सुबह छह बजे शटल ट्रेन रवाना करेगा। शटल ट्रेन चलाने का आदेश रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिया है। साथ ही इसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया है।
यह ट्रेन जौनपुर 6:58 बजे, जौनपुर 7:56 बजे और निहालगढ़ 8:38 बजे होते हुए 10:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। जबकि लखनऊ से यह शटल ट्रेन शाम छह बजे छूटकर रात 10:10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसका ठहराव निहालगढ़ में शाम 7:16 बजे, सुलतानपुर में 7:56 बजे और जौनपुर में रात 8:55 बजे होगा। इस ट्रेन में वरूणा एक्सप्रेस के रैक का उपयोग किया जाएगा। ट्रेन में एसी चेयरकार और सेकेंड सीटिंग क्लास की बोगियां होंगी। वरूणा एक्सप्रेस की जगह इस नई ट्रेन को चलाया जाएगा। ऐसे में श्रीकृष्णानगर का ठहराव समाप्त हो जाएगा।
लोकप्रिय थी वरूणा एक्सप्रेसः वाराणसी से लखनऊ के बीच वरूणा एक्सप्रेस सबसे लोकप्रिय ट्रेन थी। यह ट्रेन अपने तय समय पर चलने के लिए लोगों को खास पसंद आती थी। सुलतानपुर रूट पर ट्रेन को प्राथमिकता से रेलवे चलाता था।
वाराणसी से लखनऊ तक यह ट्रेन लेती हैं इतना समय
ट्रेन समय
- हिमगिरी एक्सप्रेस 4:48 घंटे
- श्रमजीवी एक्सप्रेस 4:51 घंटे
- बेगमपुरा एक्सप्रेस 5:10 घंटे
- कुंभ एक्सप्रेस 5:25 घंटे
- आनंद विहार गरीब रथ 5:30 घंटे
- मरुधर एक्सप्रेस 5:35 घंटे
- एकात्मकता एक्सप्रेस 5:50 घंटे
- कोलकाता अमृतसर एक्सप्रेस 6:03 घंटे
- दानापुर आनंद विहार 6:05 घंटे
- हावड़ा अमृतसर मेल 6:10 घंटे
- वाराणसी लखनऊ इंटरसिटी 6:35 घंटे
यह ट्रेन वाराणसी लखनऊ के बीच रोजाना सफर का भी विकल्प तैयार करेगी। इसका टाइम भी दैनिक और आम यात्रियों की सुविधा के लिए तय किया गया है। नवरात्र पर ट्रेन दौड़ने लगेगी।