RGA न्यूज़
बीती 14 सितंबर को बिजनौर में शोवीर को सगे भाइयों हेमेन्द्र उर्फ गुड्डू और संजीव ने की थी गोली मारकर हत्या। पुलिस ने हत्याकांड का राजफाश करते हुए मर्डर में प्रयुक्त हुए तमंचे भी बरामद कर लिए हैं। दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है।
बिजनौर में नांगल थाना पुलिस ने किया मर्डर का राजफाश।
बिजनौर, बिजनौर में नांगलसोती थाना क्षेत्र के ग्राम तिसोतरा में बीती 14 सितंबर को शोवीर की हत्या चकरोड के विवाद को लेकर गांव के ही दो सगे भाइयों ने गोली मारकर की गई थी। स्थानीय पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हुए तमंचे को भी हत्यारों की निशानदेही पर बरामद कर लिया है। नांगल थाना पुलिस ने रविवार को ग्राम तिसोतरा में हुई शोवीर की हत्या का राजफाश कर दिया।
लंबे समय से चल रहा था विवाद
शोवीर की हत्या गांव निवासी ही हेमेन्द्र उर्फ गुड्डू व संजीव पुत्रगण रमेश ने गोली मारकर कर दी थी। 14 सितंबर को शोभित का शव बृजपाल के गन्ने के खेत से तलाश के दौरान पुलिस व ग्रामीणों को मिला था। पुलिस घटना के बाद से अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद के नेतृत्व में घटना के खुलासे के प्रयास में थी। थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया हेमेन्द्र उर्फ गुड्डू व संजीव पुत्रगण रमेश निवासी तिसोतरा का मृतक शौवीर से खेत के चकरोड को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है।
अकेले देखकर कर दिया वार
हेमेंद्र व संजीव ने चकरोड के रास्ते को अवैध रूप से कब्जा कर छोटा कर दिया था। इसको लेकर शोवीर की उनसे गाली-गलौज हुई थी। इसी बात को लेकर हेमेंद्र और संजीव शोवीर से क्षुब्ध थे।14 सितंबर को सुबह 8 बजे खेत पर दोनों भाइयों ने शोवीर को अकेला जाते देखा। तभी मौका पाकर पहले उसको लाठी से पीटा तथा बाद में तमन्चे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों हत्यारे भाइयों की निंशादेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा, खोखा कारतूस भी बरामद किया है। हत्यारों दोनों भाई को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, जितेंद्र कुमार, आरक्षी अमित कुमार, अंकित कुमार, बचन सिंह शामिल थे। घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने पुलिस टीम के साथ मुख्यालय पर किया।
क्या पता था छोटे से विवाद में लगा देंगे ठिकाने
मृतक शोबीर के पिता वीर सिंह व हेमेंद्र उर्फ गुड्डू आदि ने एक जमीन गांव के ही व्यक्ति से खरीदी थी।दोनों की जमीन में लगभग दो बुग्गी की चकरोड थी। आरोप है कि हेमेंद्र पक्ष अक्सर रास्ते को अवैध रूप से काटता रहता था। ऐसा न करने को कहने पर कई बार शोवीर के साथ उनकी कहासुनी हुई थी। उक्त संबंध में शोवीर अपने पिता वीर सिंह से भी बताता था,लेकिन शोवीर को उनके पिता वीर सिंह ने गन्ना काटने के बाद खेत बदलने को कहा था ओर विवाद से बचने को कहा था। मृतक के पिता वीर सिंह का कहना है उन्हें नहीं पता था कि इतनी सी बात पर हेमेंद्र व उसका भाई उनके पुत्र शोवीर को ठिकाने लगा देंगे।