अवैध कारोबार की सूचना पुलिस को दें, साइबर क्राइम के प्रति रहें सजग 

harshita's picture

RGA न्यूज़

हरदुआगंज कस्बा के रुक्मणी बिहार गेस्ट हाउस में रविवार को थाना पुलिस ने आगामी दिनों त्योहार व धार्मिक आयोजनों के दृष्टिगत ग्राम प्रधान व संभ्रांत लोगों के साथ बैठकर क्षेत्र में अमन शांति का माहौल बनाए रखने की अपील की।

हरदुआगंज कस्बा में आयोजित शांति समिति की बैठक में शामिल पुलिस अधिकारी व संभ्रांत लो

अलीगढ़, हरदुआगंज कस्बा के रुक्मणी विहार गेस्ट हाउस में रविवार को थाना पुलिस ने आगामी दिनों त्योहार व धार्मिक आयोजनों के दृष्टिगत ग्राम प्रधान व संभ्रांत लोगों के साथ बैठककर क्षेत्र में अमन शांति का माहौल बनाए रखने की अपील की।

कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्‍शा नहीं जाएगा

बैठक में संबोधित करते हुए सीओ अतरौली शिवप्रताप सिंह ने कहा की त्योहार हमें शांति व सदभावना व भाईचारा सिखाते हैं, इस परंपरा को सदभाव के साथ कायम रखें, उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान शरारती तत्वों की सूचना तत्काल थाना पुलिस को दें ताकि इस दौरान कोई भी माहौल खराब न कर सके। उन्होंने कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने पर बख्शा नही जाएगा। उन्होंने प्रतिष्ठान व घरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को प्रेरित किया क्षेत्र में अपराध की वजह बनते जुआ, सट्टा व नशे के अवैध कारोबार के बारे में पुलिस को सूचना देते एवं बढ़ते साइबर क्राइम के प्रति सजग किया, कानून व्यवस्था को बेहतर करते के लिए लोगों सुझाव मांगने के साथ सहयोग की अपील की इस मौके पर थाना प्रभारी राजेश कुमार, एसएसआई इनडी तिवारी ने संबोधित किया इस मौके पर पूर्व चेयरमैन राजेश यादव, देशराज सिंह, नितिन जैन, नीटू वर्मा, राजकुमार प्रधान, वीरपाल दिवाकर आदि लोग मौजूदा

सम्मानित होंगे फ्रांसिस राबिंसन और गोपी चंद नारंग

अलीगढ़। ब्रिटिश इतिहासकार और लंदन विश्वविद्यालय में दक्षिण एशियाई इतिहास के प्रो. फ्रांसिस क्रिस्टोफर रोलैंड राबिंसन को अंतरराष्ट्रीय सर सैयद उत्कृष्टता पुरस्कार-2021 दिया जाएगा। वहीं, प्रख्यात भारतीय आलोचक और साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. गोपी चंद नारंग राष्ट्रीय सर सैयद उत्कृष्टता पुरस्कार-2021 से सम्मानित होंगे। सर सैयद डे पर ये पुरस्कार दिए जाएंगे। कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने प्रो. असगर अब्बास, प्रो. इश्तियाक अहमद जिल्ली, प्रो. एआर किदवई, प्रो. अली मोहम्मद नकवी, डा. मोहम्मद शाहिद, तारिक हसन और प्रो. एम शाफे किदवई पर आधारित ज्यूरी की सिफारिश पर दोनों नामों का चयन किया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.