![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/04_10_2021-67b11534-d18c-4562-a939-d01a4fb6fae6_22081665.jpg)
RGA न्यूज़
सोमवार को इस्लामिया ग्राउंड पर चल रहे उर्स ए रजवी कार्यक्रम में पहुंच रहे जायरीनों को नावेल्टी चौराहा और पटेल चौक पर रोक दिया गया। इससे गुस्साए जायरीनों ने हंगामा कर दिया।
बरेली के उर्स ए रजवी पर दिखा लखीमपुर के बवाल का असर, उर्स में जायरीनों को जाने से रोका
बरेली, लखीमपुर में बवाल के बाद सोमवार को इस्लामिया ग्राउंड पर चल रहे उर्स ए रजवी कार्यक्रम में पहुंच रहे जायरीनों को नावेल्टी चौराहा और पटेल चौक पर रोक दिया गया। इससे गुस्साए जायरीनों ने हंगामा कर दिया। हंगामा बढ़ने लगा। मोर्चे को संभालने के लिए खुद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण पटेल चौक पहुंचे। एसपी क्राइम सुशील कुमार ने पटेल चौक, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने नावेल्टी चौराहे की कमान संभाली। चौराहों पर बैरिकेडिंग लगा दी गई। बावजूद जायरीन मानने को तैयार नहीं थे। बवाल और हंगामा शुरू हो गया।
इस पर लाठियां फटकारी गई। चारों ओर से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। प्रेमनगर में भोजीपुरा से जुलूस लेकर आ रहे मुरीदों को कोहरापीर बैरिकेडिंग पर रोक दिया गया जिसके बाद अमन कमेटी ने मामले को शांत कराया। सख्ती और बढ़ाने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग मंगवाई है
सड़काें पर निकले जायरीन लगा जाम
इस घटना के बाद सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में लोग निकल आए है। जिसके बाद शहर में जाम लग गया है। वहीं इस स्थिति को देखते एक कंपनी फोर्स को बुलाया गया है। इसके अलावा राजनीतिक पार्टियों ने भी अपनी गतिविधियां शुरू कर दी है।