![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/04_10_2021-6b03e8bd-7cda-4b88-b844-5d77781ce116_22081752_13214291.jpg)
RGA न्यूज़
लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर बदायूं में भी माहौल गरमा रहा है। पहले कचहरी को छावनी में बदल दिया गया। इसके कुछ ही देर बाद शहर के पुराने एआरटीओ कार्यालय के पास सपाइयों ने जाम लगा दिया।
बदायूं में पुराने एआरटीओ कार्यालय के बाहर पुलिस से भिड़े धरने पर बैठे सपाई, जानिए आगे क्या हुआ
बरेली, लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर बदायूं में भी माहौल गरमा रहा है। पहले कचहरी पर किसानों के एकत्र होने की सूचना पर कचहरी को छावनी में बदल दिया गया। इसके कुछ ही देर बाद शहर के डीएम रोड स्थित पुराने एआरटीओ कार्यालय के पास सहसवान विधायक ओमकार सिंह यादव के पुत्र ब्रजेश यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने जाम लगा दिया। सड़क पर धरने पर बैठने की सूचना पर सीओ सिटी समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुँच गई। सपाइयों को उठाने के प्रयास में पुलिस से झड़प भी हुई। सपा नेता यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे।