बरेली के जिम में घुसकर साढ़े आठ लाख रुपये लूटे, फिर मांगी 80 लाख रुपये की रंगदारी, जानें क्या है पूरा मामला

harshita's picture

RGA न्यूज़

स्थित बाडी पावर जिम में पहले पार्टनर रहे शख्स ने जबरन घुसकर साढ़े आठ लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद जिम के मालिक से 80 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। विरोध पर तमंचा तानकर धमकाया और जान से मारने की धमकी दी।

एडीजी के आदेश पर प्रेमनगर पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ दर्ज की रिपोर्

बरेली, डीडीपुरम स्थित बाडी पावर जिम में पहले पार्टनर रहे शख्स ने जबरन घुसकर साढ़े आठ लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद जिम के मालिक से 80 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। विरोध पर तमंचा तानकर धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। एडीजी अविनाश चंद्र के आदेश पर प्रेमनगर पुलिस ने कबीर लाल, भक्ति देश पांडेय, प्रदीप सिंह व शाहरुख के खिलाफ डकैती, रंगदारी, धमकी समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

बिहारीपुर मठिया के मो. अली शान वसीम ने प्रेमनगर पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह डीडीपुरम में बाडी पावर जिम का संचालन करते हैं। कबीर लाल भी साझीदार थे। विवाद के बाद मामला कोर्ट तक पहुंचा। आरोप है कि एक अक्टूबर को आरोपित कबीर लाल ने समझौते की बात कह धोखे से सिविल लाइंस बुलवाया। वहां आरोपित कबीर, प्रदीप सिंह, भक्ति देश पांडेय व प्रदीप सिंह के साथ मौजूद था। आरोपित ने देखते ही गाली-गलौच शुरू कर दी, तमंचा दिखाकर धमकाया। जैसे-तैसे भागकर जान बचाई। फिर आरोपित जिम पर पहुंचेे और दूसरी चाबी से जिम खोल उसमें रखे 8.60 लाख रुपये लूट लिये। पिता के साथ जिम पहुंचा तो आरोपितों ने पिता को भी धमकाया कि 80 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। एडीजी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर प्रेमनगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

नशीला पदार्थ सूंघाकर चोरों ने घर से पार किया लाखों का सामान : नशीला पदार्थ सूंघाकर चोरों ने कानून गाेयान के रहने वाले शिवम माहेश्वरी का घर साफ कर दिया। चोर घर से अलमारी में रखे जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए। घर में बिखरे पड़े सामान के साथ पीड़ित ने एडीजी अविनाश चंद्र को ट्वीट किया। एडीजी के निर्देश के बाद प्रेमनगर पुलिस हरकत में आई और जांच में जुटी।कानून गोयान निवासी शिवम माहेश्वरी बताया कि घर में दोपहर करीब तीन बजे चोर घर में घुसे। घर में घुसते ही चोरों ने नशीले पदार्थ का धुंआ फैला दिया। इससे सभी लोग बेहोश हो गए।

इसके बाद चोरों ने घर में रखी अलमारी का ताला तोड़कर दो सोने की अंगूठी, एक चेन, दो मोबाइल, एक लैपटाप व पचास हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। दूसरी अलमारी का ताला चोर नहीं तोड़ सके। काफी समय बाद जब घर के लोगों को होश आया तो सामान बिखरा पड़ा हुआ था। सभी के सिर में सिरदर्द बना हुआ था। प्रेमनगर पुलिस को सूचना दी गई। प्रेमनगर पुलिस ने सूचना को नजरंदाज कर दिया। इसके बाद ट्वीट कर एडीजी से शिकायत की गई। एडीजी के निर्देश के बाद प्रेमनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। इंस्पेक्टर प्रेमनगर शितांशु शर्मा ने बताया कि आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.