RGA न्यूज़
कानपुर के बर्रा में सपा नेता हर्ष यादव की गोली मारकर हत्या के मामले में गिरफ्तार सपाई असहले का शौकीन रहा है और पिता का लाइसेंसी असलहा लेकर चलता था। असलहा लहराते हुए उसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
कानपुर में हर्ष हत्याकांड के आरोपित का वीडियो सामने आय
कानपुर, बर्रा में सपा नेता हर्ष यादव की गोली मारकर हत्या के आरोपित में गिरफ्तार हुआ सपाई असलहे का शौकीन बताया जा रहा है। उसके पिता के पास लाइसेंसी असलहा है। शौकीन होने के चलते वह अवैध असलहा लेकर चलता था। रविवार को इंटरनेट मीडिया में उसका पिस्टल लेकर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। पकड़े गये आरोपित के पास से खंडवा की पिस्टल है। हालांकि दैनिक जागरण वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
दामोदर नगर निवासी सपा नेता हर्ष यादव की शुक्रवार की रात बर्रा-दो सब्जीमंडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दूध डेरी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगाले गये थे। जिसमे हत्यारोपित कैद हुआ था। फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसकी स्थानीय लोगों से पहचान कराई तो बर्रा दो निवासी सपा नेता शिवेंद्र प्रताप सिंह होने की जानकारी हुई।
शनिवार को पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपित को गजनेर से गिरफ्तार करके जेल भेजा था। आरोपित के पास से एक काले रंग की पिस्टल बरामद हुई थी। जो खंडवा की बताई जा रही है। वहीं रविवार को वायरल हुए वीडियो में हत्यारोपित एक पार्टी के दौरान तमंचे पर डिस्को गाने में गोल्डन पिस्टल लेकर डांस करते नजर आ रहा है। वायरल वीडियो से साफ है कि हत्यारोपित असलहे का शौकीन है।