![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/04_10_2021-dead_body_22082771.jpg)
RGA न्यूज़
निशातगंज स्थित एक निजी अस्पताल में सोमवार को ऑपरेशन के दौरान 14 वर्षीय किशोर की मौत हो जाने पर परिवारजनों ने देर तक हंगामा किया। आरोप है कि बच्चे के आपरेशन में डॉक्टरों ने लापरवाही की जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
लखनऊ के फातिमा अस्पताल में मरीज की मौत पर हंगामा।
लखनऊ, निशातगंज स्थित एक निजी अस्पताल में सोमवार को मरीज की मौत पर जमकर हंगामा हुआ। परिवारीजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर काफी देर तक हंगामा किया। आरोप है कि आपरेशन के दौरान 14 वर्षीय किशोर की मौत हो जाने पर परिवारजनों ने देर तक हंगामा हुआ।
यह है मामला: परिवारीजनों का आरोप है कि बच्चे को पेट में दर्द होने पर बहराइच से लाकर तीन दिन पहले निशातगंज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डाक्टरों ने जांच के बाद लिवर में पस होने की बात कह ऑपरेशन करने को कहा। सोमवार को बच्चे को डाक्टर दोपहर एक बजे के करीब ऑपरेशन थिएटर ले गए। दो घंटे बाद बच्चे के मौत की जानकारी दी गई। इसके बाद परिवारजन अस्पताल में हंगामा करने लगे। देर तक हंगामा होने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में किसी तरह मामले को शांत कराया। बहराइच के जरवल कस्बा निवासी मोहम्मद ताहिर के 14 वर्षीय बेटे को असहनीय पेट दर्द होने के बाद यहां शनिवार को भर्ती कराया गया था। ममेरे भाई मो. रिजवान ने बताया कि डाक्टरों ने तत्काल ऑपरेशन करने को कहा। इसके बाद रविवार को दो-तीन यूनिट खून भी चढ़वाया। सोमवार को जब ऑपरेशन थिएटर में ले गए तो किशोर उस वक्त अपने पैरों से चलकर गया, मगर दो घंटे तक ऑपरेशन थिएटर में रहने के बाद मृत होकर लौटा। रिजवान ने कहा कि डाक्टरों ने ऑपरेशन में लापरवाही की इस वजह से बच्चे की मौत हो गई। परिवारजनों ने महानगर थाने में शिकायत देकर अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं फातिमा अस्पताल के डाक्टर मृत्युंजय पांडेय का कहना है कि यहां आने से पहले बच्चे को परिवार के लोग कहीं और ले गए थे। यहां कोई लापरवाही नहीं की गई है। बाकी जानकारी ट्रस्ट के सक्षम अधिकारी देंगे।