गन्ना किसानों के लिए यूपी सरकार की सराहनीय पहल, चीनी मिलों और समितियों में बनेंगे पूछताछ टर्मिनल

harshita's picture

RGA न्यूज़

गन्ना किसानों की समस्याएं दूर करने के लिए प्रदेश की 119 चीनी मिलों व 169 सहकारी गन्ना समितियों में पूछताछ टर्मिनल बनाए जाएंगे ताकि यहां आने वाले किसानों की समस्याएं मौके पर ही दूर की जा सके। इसके लिए गन्ना विभाग की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं

मुख्यमंत्री ने गन्ना समर्थन मूल्य में 25 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर किसानों को बड़ा उपहार दिया है।

लखनऊ, गन्ना किसानों की समस्याएं दूर करने के लिए प्रदेश की 119 चीनी मिलों व 169 सहकारी गन्ना समितियों में पूछताछ टर्मिनल बनाए जाएंगे, ताकि यहां आने वाले किसानों की समस्याएं मौके पर ही दूर की जा सके। इसके लिए गन्ना विभाग की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं, गन्ना माफियाओं की रोकथाम के लिए गन्ना केंद्रों पर अब एडवांस गन्ना तौल नहीं होगी। प्रदेश सरकार किसानों को तकनीक से जोड़ रही है, ताकि उनकी उपज व आमदनी बढ़े।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना समर्थन मूल्य में 25 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर किसानों को बड़ा उपहार दिया है। योगी सरकार गन्ना किसानों के हितों के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके पहले भी समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी की गई थी। अब गन्ना किसानों की सहूलियत के लिए चीनी मिलों व गन्ना समितियों में पूछताछ टर्मिनल बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इससे किसान अपने खेत में बोए गए पेंड़ी व पौधा गन्ने का रकबा व क्षेत्रफल, पर्ची की संख्या व भुगतान संबंधी जानकारी आसानी से हासिल कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपने गांव का नाम व कृषक कोड बताना होगा। पूछताछ टर्मिनल पर मौजूद अधिकारी किसानों की समस्या का समाधान प्राथमिकता पर करेंगे। गन्ना विभाग के अधिकारियों के मुताबिक किसी किसान का पर्ची पर निर्धारित वजन से कम गन्ना तौल है और सट्टा बकाया रह जाता है, तो किसान को पेराई सत्र के अंत में अतिरिक्त पर्ची दी जाएगी। इसकी मांग किसान काफी समय से कर रहे थे, जिसे पूरा कर दिया गया। इसके अलावा सैन्य कृषक सदस्यों को गन्ना आपूर्ति में एक जनवरी से 20 प्रतिशत की प्राथमिकता दिए जाने का निर्णय भी लिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक विभाग की ओर से कुछ समितियों में टर्मिनल पूछताछ केंद्र बनाए गए थे लेकिन, अब सभी चीनी मिलों व समितियों में केंद्र बनाए जाने का फैसला लिया गया है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.