![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_09_2021-pm_modi_22062923_135426679_0.jpg)
RGA न्यूज़
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में बने मकान मंगलवार को आगरा के एक लाभार्थी से की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात। सुबह से ही अधिकारियों का दल पहुंच गया था विमलेश के घर। सूरसदन प्रेक्षागृह सात नगर पंचायतों और पांच नगर पालिका परिषदों में लखनऊ से हो रहा कार्यक्रम का प्रसारण।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आगरा की विमलेश से बात करेंगे।
आगरा, भपालकुंज चर्च रोड सिकंदरा निवासी विमलेश देवी खुश हैं। विमलेश और पति कुलदीप ने अपने घर का सपना देखा था जो अब पूरा हो गया है। मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में ढाई लाख रुपये का अनुदान मिला है। विमलेश माला जपने वाला थैला बनाती है। परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं। विमलेश को नवंबर 2019 में पहली और 25 जनवरी 2021 को तीसरी किस्त मिली थी। इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह विमलेश से बात करेंगे और घर मिलने के बाद उन्हें कैसा महसूस हो रहा है, संभवत: यह पूछेंगे
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काेे आगरा के लाभार्थियों से सीधा संवाद करना है, इसके लिए आगरा में विमलेश के अलावा गुड्डी देवी का नाम भी प्रस्तावित था। शांतिनगर नई आबादी निवासी गुड्डी देवी ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए अक्टूबर 2019 में आवेदन किया था। नवंबर 2019 में पहली और जनवरी 2021 में तीसरी किस्त मिली। गुड्डी देवी बर्तन मांजने का कार्य करती है। पति भूरी सिंह मजदूरी करता है। गुड्डी देवी ने बताया कि डूडा कार्यालय में फार्म जमा किया था। सत्यापन के लिए टीम आई और फिर मकान की जियो टैगिंग की गई। खुद की जमीन होने से मकान बनाने का सपना पूरा हो गया
इससे पहले सोमवार को विमलेश और गुड्डी देवी को नगर निगम और प्रशासन के अफसरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने का सलीका सिखाया। प्रधानमंत्री के सामने आते ही किस तरीके से उन्हें नमस्कार करना है और कैसे उनसे सवाल पूछने हैं। दो से तीन घंटे तक इसकी रिहर्सल की गई। यहां तक अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से विमलेश देवी से बात की। विभिन्न सवाल पूछे। डीएम प्रभु एन सिंह और नगरायुक्त निखिल टीकाराम ने विमलेश और कुलदीप से अलग से बात की। मंगलवार को दोनों में से किसी एक लाभार्थी से प्रधानमंत्री संवाद करेंगे। वहीं सूरसदन प्रेक्षागृह में 950 लाभार्थी, सात नगर पंचायतों और पांच नगर पालिका परिषदों में 550 लाभार्थी मौजूद रहेंगे। लखनऊ से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा। मंगलवार सुबह विमलेश के घर पर सभी अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने पीएम से संवाद कार्यक्रम को सम्पन्न कराने मेंं जुटे हैं।