राजस्थान के तीन विधायक शमसाबाद बार्डर पर गिरफ्तार, मुचलके पर छोड़ा

harshita's picture

RGA न्यूज़

लखीमपुर खीरी जाने के लिए सीमा में प्रवेश करते समय की गिरफ्तारी

राजस्थान के तीन विधायक शमसाबाद बार्डर पर गिरफ्तार, मुचलके पर छोड़ा

आगरा। उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश के दौरान राजस्थान के तीन विधायकों को शमसाबाद पुलिस ने बार्डर पर गिरफ्तार कर लिया। हालांकि करीब दो घंटे बाद उन्हें निजी मुचलके पर उन्हें रिहा कर दिया गया। वे समर्थकों के साथ लखीमपुर खीरी जा रहे थे।

एसओ शमसाबाद आनंद वीर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए विधायकों में राजाखेड़ा के रोहित बोहरा, एस मुडरइया के दानिश अबरार और डिडवारा के विधायक चेतन डूडी रहे। वे सोमवार शाम 7:30 बजे यूपी-राजस्थान सीमा के शमसाबाद में प्रवेश कर रहे थे। उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी थे। सूचना पर एसडीएम फतेहाबाद जेपी पांडेय, सीओ सत्यनारायण, एसओ समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। एसओ ने बताया कि मुचलके पर रिहाई के बाद तीनों विधायक समर्थकों के साथ लौट गए

उधर, सैंया में टोल प्लाजा पर सोमवार को दिन भर पुलिस बल तैनात रही। यहां आने व जाने वालों पर निगरानी की गई। एसओ अरविंद निर्वाल ने बताया कि एहतियातन पुलिसकर्मियों की टोल प्लाजा पर ड्यूटी लगाई गई है। राजस्थान समेत बाहरी प्रदेश से आने वालों पर निगाह रखी जा रही है। रालोद अध्यक्ष की सभा को किया जनसंपर्क

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.