

RGA न्यूज़
प्रयागराज में सब्जी के थोक कारोबारी सैफुद्दीन का कहना है कि प्याज की फसल बारिश में खराब हो जाने के कारण रेट में तेजी हुई है। वहीं बेंगलुरू से टमाटर की आवक तेज होने के कारण रेट में गिरावट हुई है।
प्याज और आलू के दाम बढ़ गए हैं, जबकि टमाटर के रेट में गिरावट दर्ज की गई है।
प्रयागराज, पिछले दिनों की बारिश के कारण प्याज की फसल खराब हो गई। इसकी वजह से प्याज की कीमत में वृद्धि होने लगी है। मंगलवार को प्रयागराज के थोक सब्जी बाजार मुंडेरा मंडी में प्याज का दाम बढ़कर 25 से 30 रुपये किलो हो गया है। आलू के थोक दाम में भी एक रुपये की तेजी दर्ज हुई। हालांकि, टमाटर के रेट में कमी हुई है।
सब्जियों की कीमत दोगुनी हो गई थी
पिछले सप्ताह सब्जियों की थोक कीमतों में दोगुना से ज्यादा की तेजी हो गई थी। इससे फुटकर का रेट भी बहुत ज्यादा बढ़ गया था। हालांकि रविवार को मंडी में फूल गोभी की आवक बहुत अधिक थी। हरी सब्जियों के रेट गिर गए थे। टमाटर 40 रुपये किलो, प्याज 27 रुपये किलो, नेनुआ 12 से 15 रुपये किलो, भिंडी 10 से 12 रुपये किलो, धनिया डेढ़ सौ रुपये किलो, बैगन 12 से 15 रुपये किलो, करैला भी लगभग इसी दाम में बिक रहा था।
सोमवार को भी इन सब्जियों का रेट लगभग स्थिर था।
थोक में आलूू 15 रुपये व टमाटर 30 रुपये किलो
आज मंगलवार को प्याज और आलू के दाम में तेजी हुई। आलू 14 से 15 रुपये और टमाटर 25 से 30 रुपये किलो हो गया है। प्याज, आलू के थोक दाम में वृद्धि होने का असर फुटकर दाम पर भी पड़ेगा। बहरहाल, फुटकर में टमाटर 50 से 60 रुपये किलो, भिंडी 30 रुपये किलो, नेनुआ 30 रुपये किलो, बैगन 20 से 30 रुपये किलो, लौकी 10 से 20 रुपये पीस, आलू 18 से 20 रुपये किलो है। पिछले सप्ताह थोक में टमाटर का थोक रेट 35 से 40 रुपये, कद्दू 10 से 15 रुपये किलो, खीरा 18 रुपये किलो, बैगन 16 से 18 रुपये, नेनुआ, तरोई, भिंडी का रेट 18 से 20 रुपये किलो, प्याज 22 से 24 रुपये, सामान्य आलू सात से आठ रुपये किलो, जी-फोर आलू 12 से 13 रुपये किलो और नया आलू का दाम 20 से 22 रुपये किलो था।
थोक सब्जी व्यापारी बोले- बारिश से प्याज की फसल खराब होने से रेट बढ़ा
सब्जी के थोक कारोबारी सैफुद्दीन का कहना है कि प्याज की फसल बारिश में खराब हो जाने के कारण रेट में तेजी हुई है। बेंगलुरू से टमाटर की आवक तेज होने के कारण रेट में गिरावट हुई है।