पीलीभीत में डीपी गंगवार बाेले- आप की सरकार बनी तो मिलेंगी दिल्ली जैसी सुविधाए

harshita's picture

RGA न्यूज़

नगर के पीलीभीत मार्ग स्थित बरातघर आयोजित आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के तहसील स्तरीय सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र प्रभारी डा. डीपी गंगवार ने कहा कि अगर उप्र में पार्टी की सरकार बनी तो यहां के लोगों को दिल्ली की भांति सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

पीलीभीत में डीपी गंगवार बाेले- आप की सरकार बनी तो मिलेंगी दिल्ली जैसी सुविधाएं

बरेली, नगर के पीलीभीत मार्ग स्थित बरातघर आयोजित आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के तहसील स्तरीय सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र प्रभारी डा. डीपी गंगवार ने कहा कि अगर उप्र में पार्टी की सरकार बनी तो यहां के लोगों को दिल्ली की भांति सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

विधानसभा क्षेत्र प्रभारी डा. गंगवार ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र से भी अपनी पार्टी के प्रत्याशी को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करनी होगी। क्योंकि पार्टी का कार्यकर्ता ही पार्टी की मुख्य कड़ी होता है। पार्टी तभी मजबूत होगी, जब उसके कार्यकर्ता पार्टी के हित में पूरी निष्ठा के साथ अपना समय देकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करेंगे।

उन्होंने कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत पर दूसरी बार भी दिल्ली प्रदेश की बागडोर संभाल रखी है। उन्होंने दिल्ली वासियों को पीने के पानी, बिजली, शिक्षा के क्षेत्र में जितनी संभव हो सकती थीं, सुविधाएं प्रदान की हैं। सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष अनस अंसारी ने की तथा संचालन युवा जिलाध्यक्ष अवनीश मिश्र ने किया। सम्मेलन में विपिन कुमार, सलमान चिश्ती, सुरेश गंगवार, अशोक शुक्ला, राजपाल कश्यप, धर्मेन्द्र गंगवार सहित क्षेत्र के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.