![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_10_2021-auraiaya_22085005.jpg)
RGA न्यूज़
टूंडला से कानपुर आ रही मालगाड़ी को पास कराने के लिए मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे कंचौसी स्टेशन के समीप पूर्वी केबिन क्रासिंग को गेटमैन बंद कर रहा था। आटोमैटिक व्यवस्था होने की वजह से केबिनमैन द्वारा ट्रेन को सिग्नल दिया गया था।
औरैया में क्रासिंग पर गेट बूम ताेड़ने के बाद खड़े लाेग।
औरैया, नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर बने माल ढुलाई गलियारे डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर पर मंगलवार को मालगाड़ियों का संचालन पांच घंटे बाधित रहा। सुबह करीब पांच बजे कंचौसी स्टेशन के पास की पूर्वी केबिन समीप रेलवे क्रासिंग के गेटबूम को एक कार ने टक्कर मार दी। ट्रेन का सिग्नल होने पर गेटमैन क्रासिंग बंद कर रहा था। इसी दौरान जल्दी निकलने के चक्कर में कार चालक अनियंत्रित हो गया। उखड़ कर जमीन पर गिरे बूम की वजह से अप व डाउन लाइन पर आ रही मालगाड़ियों को रोका गया।
टूंडला से कानपुर आ रही मालगाड़ी को पास कराने के लिए मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे कंचौसी स्टेशन के समीप पूर्वी केबिन क्रासिंग को गेटमैन बंद कर रहा था। आटोमैटिक व्यवस्था होने की वजह से केबिनमैन द्वारा ट्रेन को सिग्नल दिया गया था। क्रासिंग बंद होती देख कुछ वाहन सवार जल्दी निकलने में लग गए। इसमें एक कार गिरते गेटबूम को टक्कर मारते हुए निकल गई। हादसा होते देख केबिनमैन वीरेंद्र कुमार ने आनन-फानन मालगाड़ी को रोकने का सिग्नल लोको पायलट व गार्ड को दिया। करीब एक घंटे तक मालगाड़ी केबिन से पहले होम सिग्नल के पास खड़ी रही। हादसे की जानकारी होने पर सिगनल ऐंड टेलीकाम की टीम क्रासिंग पर पहुंची। जहां जमीन पर पड़े गेटबूम को एक किनारे किया गया। वैकल्पिक व्यवस्था स्लाइडिंग बूम की मदद से ट्रेनों का संचालन बहाल कराया गया। हालांकि, यहां ट्रेनें 25 किमी प्रति घंटा का काशन देकर पास कराई गईं। पूर्वाह्न 11 बजे तक रेल रूट को पूरी तरह से सामान्य किया जा सका था। उधर, गेटबूम को तोड़ने के बाद कार सहित फरार हुए चालक की तलाश में आरपीएफ जुट गई है। सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना की पड़ताल की जा रही है। स्टेशन अधीक्षक विशम्भर दयाल पांडेय ने बताया कि यात्री ट्रेनों पर घटना का कोई असर नहीं पड़ा है।
हादसे की जानकारी पर फफूंद स्टेशन से आरपीएफ पहुंची थी। एसएसआइ दिनेश सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
जाम से जूझे वाहन सवार : क्रासिंग का गेटबूम टूटने की वजह से सड़क यातायात बाधित रहा। मैनुअल व वैकल्पिक व्यवस्था के बीच क्रासिंग पर जाम की स्थिति बनी। आरपीएफ व कंचौसी कस्बा की पुलिस की मदद से किसी तरह यातायात को सामान्य रखा गया।