बरेली के 18 किसानों पर खतौनी में हेराफेरी के मामले में रिपोर्ट

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

बरेली - गन्ना माफियाओं पर नकेल डालने और वास्तविक किसानों को गन्ना मूल्य देने के लिए सरकार की कार्यवाही का असर होने लगा है। गन्ना विभाग में किसानों के अभिलेखों का सर्वे कराया तो कई किसानों ने ज्यादा पर्चियां लेने के लिए अपनी खतौनी में जमीन का रकबा ही बढ़ा लिया। खतौनी का सत्यापन होने पर यह राज खुला है। गन्ना विभाग की जांच के बाद एसडीएम ने मामले की जांच कराई तो भू अभिलेखों में हेराफेरी की शिकायत सही पाई गई। अब एसडीएम के निर्देश पर बहेड़ी थाने में 18 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस कार्रवाई से जनसुविधा केन्द्र संचालकों में हड़कंप मचा है।

इस बार नई व्यवस्था के तहत गन्ना किसानों से घोषणा पत्र भरवाए जा रहे हैं। उसमें भूमि का रकबा दर्ज करने के लिए खतौनी ली जा रही है। इसके बाद मौके पर भूमि का सर्वे कराया जा रहा है। इन दोनों का मिलान किया गया तो कई किसानों के अभिलेखों में अंतर पाया गया। किसानों ने अपनी जमीन का रकबा तो बढ़ाया ही साथ ही खतौनी में फर्जी मुहर लगाकर उसे जमा कर दिया। कुछ किसानों ने खतौनी में दर्ज खातेदारों के नाम को कम कर दिया। ताकि जब गन्ना पर्चियां मिले तो उन्हें ज्यादा पर्चियां मिलें। एसडीएम के निर्देश के बाद सहकारी गन्ना समिति बहेड़ी के सचिव प्रदीप यादव ने थाने में 18 किसानों के खिलाफ धोखाधडी,फर्जी दस्तावेज तैयार करना, फर्जी आईडी लगाकर उसका उपयोग करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इन धाराओं में आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है।

जिला गन्ना अधिकारी पीएन सिंह कहते हैं कि सर्वे चल रहा है। फर्जी खतौनी मान्य नहीं होगी ऐसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

इनके खिलाफ दर्ज है रिपोर्ट

ओम प्रकाश, नरेश कुमार, परमेश्वरी पुत्र त्रिलोक चन्द्र, निवासी पिपरानानकार, मीना देवी पुत्री तुलाराम,निवासी कचनारी, हिमांशु , संजीव कुमार पुत्र डालचन्द्र,निवासी कुंडरा, प्रेम प्रकाश पुत्र ओम प्रकाश, निवासी शिवनगरिया, सुखलाल पुत्र छेदालाल, सिसई, श्रीपाल,राकेश कुमार,विवेक कुमार, दीना नाथ पुत्र सुखलाल, निवासी सिसई, नमेश्वरी देवी, पुत्री रघुनंदन, निवासी इनायतपुर, राम कृष्ण पुत्र प्यारे लाल, निवासी इनायतपुर, हरजिन्दर सिंह, बलवीर कौर पुत्र साधू सिंह, साधू सिंह पुत्र हाकिम सिंह, निवासी पचपेड़ा, प्रदीप सिंह पुत्र एबरन सिंह निवासी चंदपुर चुबकिया बहेड़ी ।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.