![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_10_2021-05agcd11_22087366_6266.jpg)
RGA न्यूज़
प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों ने संयुक्त टीम बनाकर की कार्रवाई क्लीनिक हास्पिटल समेत मेडिकल स्टोर संचालकों को दिए गए नोटिस
फतेहाबाद में झोलाछाप के दो क्लीनिक व एक हास्पिटल सील
आगरा। जानलेवा बुखार से लगातार हो रहीं मौत के बाद मंगलवार को जिम्मेदारों की आंख खुलीं। प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने संयुक्त टीम बनाकर फतेहाबाद क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। अवैध रूप से संचालित दो क्लीनिक और एक हास्पिटल को सील किया गया। दो क्लीनिक व एक हास्पिटल समेत कई मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।
एसीएमओ डा. सुकेश गुप्ता और एसडीएम फतेहाबाद जेपी पांडेय के संयुक्त निर्देशन में टीम ने मंगलवार को कार्रवाई की। टीम सबसे पहले झोलाछाप अशोक क्लीनिक पर पहुंची। अनियमितताएं और दस्तावेज नहीं दिखाने पर क्लीनिक को सील कर दिया गया। बाबा की तिवरिया स्थित झोलाछाप गुड्डू क्लीनिक और बाइपास रोड स्थित बालाजी हास्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर को भी सील किया गया। एसीएमओ ने बताया कि बाह रोड स्थित सीताराम डेंटल एंड आइ क्लीनिक, गांधी चौक स्थित एसएन पाली क्लीनिक और बाइपास रोड स्थित श्रीराम हास्पिटल के संचालकों को नोटिस दिया गया है। कई अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों को भी अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश के साथ नोटिस दिए हैं। टीम में डा. आशीष चौहान, गौरव कुलश्रेष्ठ, सीएचसी अधीक्षक डा. एके सिंह मौजूद रहे। पिनाहट में बुखार से एक मासूम की मौत