![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_10_2021-05agcd122_22087346_61056.jpg)
RGA न्यूज़
किरावली तहसील में रालोद नेताओं ने किया प्रदर्शन नारेबाजी राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा
सरकार में किसानों का उत्पीड़न चरम पर
आगरा। लखीमपुर खीरी प्रकरण को लेकर विपक्षी दलों का आक्रोश चरम पर है। मंगलवार को रालोद की जिलाध्यक्ष कुसुम चाहर के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने नारेबाजी कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार कृष्ण मुरारी दीक्षित को सौंपा। रालोद जिलाध्यक्ष ने कहा कि सत्ताधारी योगी सरकार में किसानों का उत्पीड़न चरम पर है। अन्नदाता पर अत्याचार हो रहा है लेकिन सरकार को दिखाई नहीं दे रहा। बृजेश चाहर ने कहा कि किसानों को कमजोर न समझा जाए। उन्होंने लखीमपुर प्रकरण के दोषियों को अविलंब सजा दिलाने की मांग की। इस मौके पर भूदेव प्रमुख, दुर्गेश शुक्ला, केशव चाहर, यतेंद्र चाहर, हरेंद्र सिंह, श्यामवीर सिंह, सत्यपाल सिंह, भूपेंद्र इंदौलिया, महावीर सभासद, गंगाराम माहौर आदि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने में आठ सपाइयों पर मुकदमा