खैर में बच्ची की हत्या में संदिग्धों से पूछताछ में जुटी पुलिस

harshita's picture

RGA न्यूज़

खैर कस्बे के मोहल्ला मुसलमानान से गायब दो साल की मासूम बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस के शक की सुई अपनों के इर्द-गिर्द घूम रही है।

पुलिस के शक की सुई अपनों के इर्द-गिर्द घूम रही है।

अलीगढ़, खैर कस्बे के मोहल्ला मुसलमानान से गायब दो साल की मासूम बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस के शक की सुई अपनों के इर्द-गिर्द घूम रही है। लेकिन, पुलिस अभी कुछ भी खुलकर नहीं बता रही हैं। एएसपी खैर मनीष शांडिल्य देररात तक कस्बे में डटे रहे और कई लोगों से पूछताछ की।

यह है मामला

खैर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मुसलमानान निवासी सत्यदेव शनिवार रात कस्बे में चल रही रामलीला को देखने के लिए पत्नी व पूरे परिवार के साथ गए थे। रात करीब 12 बजे आने के बाद वे छत पर जाकर सो गए। सत्यदेव की पत्नी आरती ने दो साल की इकलौती बेटी सृष्टि काे दूध पिलाकर अपने पास सुला लिया था। तड़के करीब चार बजे आरती देवी की आंख खुली तो बेटी को चारपाई से गायब पाया। बच्ची का कोई पता न चलने पर पुलिस को जानकारी दी गई। पिता सत्यदेव व मां आरती देवी ने बच्ची की हत्या की आशंका जताई थी। मां ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। एएसपी खैर मनीष शांडिल्य के नेतृत्व में गठित दो टीमें जांच में लगी थीं। वहीं मंगलवार सुबह करीब आठ बजे सत्यदेव के घर से करीब पांच सौ मीटर दूर नाले से बदबू आने के चलते लोगों को शक हुआ। देखा तो बच्ची का शव पड़ा था। इससे खलबली मच गई। स्वजन व अन्य लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शाम करीब साढ़े सात बजे शव खैर पहुंचा तो कोहराम मच गया। रात नौ बच्ची के शव को दफना दिया गया। इधर, पुलिस के शक की सुई पर करीबियों पर घूम रही है। एएसपी मनीष शांडिल्य ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.