प्राचार्य पद के रुके 27 पदों का परिणाम जारी, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने जारी किया संशोधित परिणाम

harshita's picture

RGA न्यूज़

इलाहाबाद हाई कोर्ट में 27 अभ्यर्थियों ने याचिका दाखिल की है। इस वजह से आयोग ने साक्षात्कार कराने के बाद उनका परिणाम रोक लिया था। अब बचे 27 पदों का परिणाम भी जारी कर दिया गया है। चयनितों की काउंसिलिंग कराकर कालेज भी तय कर दिया जाएगा

अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों के लिए निकली प्राचार्य पद की भर्ती का संशोधित परिणाम जारी

प्रयागराज,  उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों के लिए निकली प्राचार्य पद की भर्ती का संशोधित परिणाम जारी किया है। कुल 290 पदों का परिणाम जारी किया गया है। आयोग ने 2019 में विज्ञापन संख्या-49 के तहत प्राचार्य के 290 पदों भर्ती निकाली थी। भर्ती का परिणाम 12 अगस्त को जारी हुआ था, जिसमें पदों के सापेक्ष 263 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था।

नियुक्ति कोर्ट का अंतिम आदेश आने के बाद दी जाएगी

इलाहाबाद हाई कोर्ट में 27 अभ्यर्थियों ने याचिका दाखिल कर दी है। इस वजह से आयोग ने साक्षात्कार कराने के बाद उनका परिणाम रोक लिया था। अब बचे 27 पदों का परिणाम भी जारी कर दिया गया है। चयनितों की काउंसिलिंग कराकर कालेज भी तय कर दिया जाएगा, लेकिन नियुक्ति कोर्ट का अंतिम आदेश आने के बाद दी जाएगी। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने एडेड डिग्री कालेजों में प्राचार्यों की नियुक्ति के लिए पहली बार भर्ती निकाली। इसके पहले वरिष्ठता के आधार पर प्राचार्यों की नियुक्ति होती थी।

15 मार्च से 17 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन लिया गया

इस भर्ती में अभ्यर्थियों से 15 मार्च से 17 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन लिया गया। 917 आवेदन हुए थे। प्रयागराज में 29 अक्टूबर 2020 को हुई लिखित परीक्षा में 743 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। कुल पदों के सापेक्ष 610 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल हुए थे। प्रथम चरण का साक्षात्कार मार्च में शुरू हुआ। उसी दौरान कोरोना का प्रकोप बढऩे पर अप्रैल में साक्षात्कार स्थगित करना पड़ा। इधर, कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रित होने पर सात जुलाई 2021 से साक्षात्कार की प्रक्रिया पुन: शुरू की गई। आयोग की सचिव डा. वंदना त्रिपाठी ने बताया कि संशोधित परिणाम में जिनका चयन किया गया है, उन अभ्यर्थियों का रोल नंबर वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी  आयोग की वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते हैं।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.