![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_10_2021-auto-industry_22088998_1945.jpg)
RGA न्यूज़
तीन महीने तक फीका रहा आटोमोबाइल बाजार नवरात्र में एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। नवरात्र पर डिलीवरी के लिए एडवांस बुकिग पहले से ही प्रारंभ हो चुकी हैं। आटोमोबाइल कंपनियां भी छूट के आफर के साथ ग्राहकों का स्वागत कर रही हैं।
नवरात्र में आटोमोबाइल कारोबार को मिलेगी रफ्तार
बरेली: तीन महीने तक फीका रहा आटोमोबाइल बाजार नवरात्र में एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। नवरात्र पर डिलीवरी के लिए एडवांस बुकिग पहले से ही प्रारंभ हो चुकी हैं। आटोमोबाइल कंपनियां भी छूट के आफर के साथ ग्राहकों का स्वागत कर रही हैं।
कारोबारियों के मुताबिक पिछले नवरात्र में तकरीबन 80 करोड़ के चार पहिया और 16 करोड़ के दोपहिया वाहन बिके थे। हिदू मान्यता के अनुसार नवरात्र में खरीदारी करना शुभ माना जाता है। यही कारण है कि कारोबारी इस बार 30 फीसद तक बिक्री बढ़ने की उम्मीद जता रहे हैं। त्योहार के साथ ही लोग विवाह में भी उपहार देने के लिए बाइक और कार की बुकिग कर रहे हैं। नवरात्र में कार के कारोबार में 20 करोड़ और मोटरसाइकिल के बाजार में पांच करोड़ रुपये बढ़ोतरी की उम्मीद है। शोरूम मालिकों के अनुसार कोरोना काल में बाजार ठप होने की वजह से कारोबार में करीब 30 से 40 फीसद की कमी आई थी, लेकिन नवरात्र शुरू होने से पहले ही बाजार उबरने लगा है। अब तक करीब 300 से अधिक गाड़ियों की बुकिग हो चुकी है
चार पहिया वाहनों की बिक्री के आंकड़े
सामान्य दिनों में - 750 से 800
नवरात्र में - 1,000
दो पहिया वाहनों की बिक्री पर एक नजर
सामान्य दिनों में - 1,800 से दो हजार
नवरात्रों में - 2,500 से 2,60
वर्जन
कोरोना काल में हुआ नुकसान नवरात्र में रिकवर होने की उम्मीद है। पिछले सप्ताह से अब तक करीब 12 से 14 बाइकों की बुकिग हो चुकी है। नवरात्र के अंतिम दिन में लोग ज्यादा खरीदारी करते हैं।
- पवन अग्रवाल, निदेशक, हीरो बांके बिहारी मोटर्स
एक-दो दिन में लगभग सभी कारों में आफर देने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। नवरात्र के लिए लोग करीब 14 कारों की बुकिग कर चुके हैं। आगे भी अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है।