
RGA न्यूज़ बरेली
बरेली:- मानव सेवा क्लब ने आई एम ए ब्लड बैंक लगाया रक्तदान शिवर आई एम ए ब्लड के तत्वाधान एवं मानव सेवा क्लब के सहयोग से आई एम ए राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र बीनू सिन्हा 68 वी बार रक्तदान किया इनके अलावा निर्भय निर्भय सक्सैना तनुज कुमार रंजिश सक्सेना मुकेश कुमार हर्ष अग्रवाल मनोज गुप्ता संजय सिंह अमन सिंह डॉ अतुल वर्मा कुलदीप वर्मा कुलदीप अग्रवाल प्रमोद अग्रवाल मनोज गुप्ता ने रक्तदान किया शाम तक डेढ़ सौ रक्तदान किए गए मैं डायरेक्टर डॉक्टर अंजु उप्पल डॉक्टर पारूल प्रिया डॉक्टर विनोद पग रानी का विशेष सहयोग रहा।