मैया के मंदिरों पर लगी आस्था की कतार 

harshita's picture

RGA न्यूज़

इगलास क्षेत्र में गुरुवार को शारदीय नवरात्र के पहले ही दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी लाइन लग गई। भक्तों ने घरों में घट स्थापना व माता की चौकी सजाईक में गुरुवार को शारदीय नवरात्र के पहले ही दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

अलीगढ़, इगलास क्षेत्र में गुरुवार को शारदीय नवरात्र के पहले ही दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी लाइन लग गई। भक्तों ने घरों में घट स्थापना व माता की चौकी सजाई। नगर के गौंडा मार्ग स्थित प्राचीन पथवारी मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह झंड़ा पूजन के साथ नवरात्रि उत्सव प्रारंभ हुआ। मां के दर्शन के लिए मंदिर में जुटने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त व्यवस्था की गई। विदित रहे कि नवरात्र में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की अराधना के लिए पहले ही तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया था।

पथवारी मंदिर पर 38 वां मेला

कस्बा के गौंडा मार्ग स्थित प्राचीन पथवारी मंदिर पर 38वां नवरात्रि मेला क्वार धूमधाम से मनाया जा रहा है। पथवारी मदिर से इसबार 551 कलशों के साथ भव्य कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। इस वर्ष नवरात्रि व्रत सात अक्टूबर से प्रारंभ होकर 14 अक्टूबर तक चल

अखंड ज्‍योति प्रज्‍जवलन के साथ मेले का शुभारंभ

पथवारी मंदिर पर प्रथम दिन झंडा पूजन व अखंड ज्योति प्रज्जवल के साथ मेले का शुभारंभ हुआ, सायं को नगरकोट वाली मैया के दर्शन। द्वितीया को 108 परिक्रमा, सांय मां पूर्णागिरी दर्शन। तृतीया/चतुर्थी को महिला मंडल द्वारा संकीर्तन, सांय मां नयना देवी दर्शन। पंचमी को सात दंडवत परिक्रमा, सांय मां चंद्रावली के दर्शन। पष्ठी को संगीतमई दुर्गा चालीसा पाठ, सांय मां राधारानी दर्शन। सप्तमी को 551 कलशों के साथ नगर में भव्य कलश यात्रा, सांय मां के कालीरुप में दर्शन व दिल्ली वाली मां कालिका दर्शन। अष्ठमी को कन्या पूजन व फल वितरण, सांय को छप्पन भोग, महाआरती, मां वैष्णों देवी दरबार दर्शन, खीर भोग। नवमी को प्रात: कन्या लांगुरा पूजन, सांय को नौका विहार महोत्सव, छप्पन भोग, महाआरती का आयोजन होगा। व्यवस्थापक ने बताया कि मंदिर पर प्रत्येक दिन फूल बंगला सजेगा, संकीर्तन व प्रसाद वितरण किया जाएगा। कलश यात्रा में कलश धारण करने वाली श्रद्धालुओं को मंदिर पर पंजीकरण कराना होगा।

 

यह भी पढ़ें

स्टिंग के बाद पकड़े सटोरिए, चार पुलिसकर्मी निलंबित, एसएचओ लाइन हाजिर Hathras News

 

कलश स्थापना का शुभमुहूर्त

पंडित मुकेश शास्त्री, भागवताचार्य ने बताया कि नवरात्रि के प्रथम दिन सभी माता रानी के भक्त सुबह जल्दी स्नान आदि से निवृत्त होकर माता रानी के श्री चरणों में ध्यान लगाएं। प्रथम दिन माता शैल पुत्रीकी पूजा अर्चना की जाती है। माता रानी के चरणों में तन मन समर्पण करें एवं अपने गुरु मंत्र का जप करें। देवी मां के मंत्र का जप करें, यदि सम्भव हो तो दुर्गा सप्तशती का पाठ करें। हवन यज्ञ पूजा करें या कराएं । कलस के नीचे जौ बोएं, अखण्ड दीपक जलाएं । फल फूल आदि से माता रानी की पूजा अर्चना करें । कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त प्रातः 06:36 से 08:04 तक शुभ घड़ी । द्वितीय शुभ मुहूर्त दोपहर 11:28 से 02:28 तक रहेगा ।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.