![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/07_10_2021-oxygen_plant22_22090578_12758528.jpg)
RGA न्यूज़
प्रयागराज के सीएमओ ने बताया कि बेली अस्पताल काल्विन अस्पताल डफरिन अस्पताल और तेलियरगंज स्थित टीबी अस्पताल में एक-एक हजार लीटर प्रति मिनट क्षमता के आक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगे हैं।पीएम मोदी सुबह 11 बजे यूपी के किसी जिले में एक प्लांट का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे
प्रयागराज के डफरिन अस्पताल में लगे एलपीएम के आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन विधायक प्रवीण पटेल ने किया।
प्रयागराज, प्रयागराज शहर के पांच बड़े सरकारी अस्पतालों को आज पीएम केयर्स फंड से स्थापित नए आक्सीजन प्लांट उत्पादन की सौगात मिली। मेडिकल कालेज समेत डफरिन अस्पताल, काल्विन अस्पताल, बेली अस्पताल और टीवी अस्पताल तेलियरगंज मैं आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण आज सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर सांसदों और विधायकों ने किया। इन आक्सीजन प्लांटों से गंभीर मरीजों को लाभ मिलेगा।
पीएम मोदी के वर्चुअल संबोधन को सुना और खुशी जताई
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन भी हुआ। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों और चिकित्सा अधिकारियों समेत आम लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन सुना। प्रधानमंत्री के कई विचारों पर लोगों ने खुशी जताई। कोरोना टेस्टिंग लैब देश में एक से बढ़कर 3000 होने, आक्सीजन उत्पादन प्लांट देश में 900 मीट्रिक टन से बढ़कर 10 गुना होने और कोरोना काल में अब तक चिकित्सा संसाधनों में तेजी से वृद्धि, टीकाकरण में देश में 93 करोड लोगों को टीके लग जाने की बात पर लोगों ने खुशी
प्रयागराज के मरीजों को आक्सीजन की नहीं होगी कमी
हालांकि प्रयागराज में प्रधानमंत्री के द्वारा किसी आक्सीजन उत्पादन प्लांट का उद्घाटन न होना पहले से तय था। फिलहाल आक्सीजन उत्पादन की क्षमता अस्पतालों में पिछले डेढ़ साल के अपेक्षा अब कई गुना बढ़ जाने से प्रयागराज के लाखों लोगों और यहां इलाज के लिए आसपास के जिलों से भी आने वाले लोगों को बड़ा फायदा पहुंचेगा।
प्रयागराज के इन अस्पतालों में आक्सीजन जनरेशन प्लांट लगे हैं
प्रयागराज के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नानक सरन ने बताया कि बेली अस्पताल, काल्विन अस्पताल, डफरिन अस्पताल और तेलियरगंज स्थित टीबी अस्पताल में एक-एक हजार लीटर प्रति मिनट क्षमता के आक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगे हैं। इनका उदघाटन सांसद और विधायकगण की उपस्थिति में हुआ। विधायक प्रवीण पटेल ने डफरिन अस्पताल में 1000 एलपीएम के बाक्सीजेन प्लांट का उद्घाटन किया
कोरोना की आशंका में मिली सौगात
जिले के सभी सरकारी अस्पतालों को आक्सीजन जेनरेशन प्लांट की सौगात कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान आई आफत और तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए मिली है। तीसरी लहर यदि आई तो उसमें आक्सीजन के बिना किसी की जान न जाए, इस इरादे से सरकार ने युद्ध स्तर पर काम कराकर आक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगवाया है। ये सभी प्लांट पीएम केयर फंड से लगवाए गए हैं। इसलिए इनके उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री सीधे जुड़ रहे हैं।