खतरनाक भी हो सकता है डेंगू, इलाज में न बरतें कोताही, डाक्‍टरों की यह सलाह मानें

harshita's picture

RGA न्यूज़

प्रयागराज के जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने कहा कि जनपद में डेंगू के केस लगातार मिल रहे हैं। अभी तक 333 डेंगू के मरीज मिले हैं जिनमें 227 स्वस्थ हो गए हैं और छह मरीज का अभी इलाज चल गैर सरकारी संस्थान में चल रहा हैं।

डेंगू मच्‍छर के डंग से बचना है तो आप भी चिकित्‍सकों की सलाह पर अमल करें।

प्रयागराज, प्रयागराज में इन दिनों डेंगू के मच्‍छरों का आतंक है। इसकी जद में आने से लोग परेशान हैं। एक बात जरूर ध्‍यान रखें। अगर आपको बुखार है और खासतौर से डेंगू है तो इसे नजरअंदाज कतई न करें और नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र जाकर परामर्श और दवा लें। जरा सी लापरवाही नुकसान दे सकती है। इसलिए ऐसे में सावधान रहने की एवं मच्छरों से बचाव करना जरूरी है। डेंगू से बचने के लिए डाक्‍टरों की इस सलाह पर जरूर अमल करें, इससे फायदा रहेगा।

जिला मलेरिया अधिकारी ने दी सलाह

प्रयागराज के जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने कहा कि जनपद में डेंगू के केस लगातार मिल रहे हैं। अभी तक 333 डेंगू के मरीज मिले हैं, जिनमें से 227 स्वस्थ हो गए हैं और छह मरीज का अभी इलाज चल गैर सरकारी संस्थान में चल रहा हैं। उन्होंने कहा कि लोग बुखार होने पर डाक्टर के पास शुरुआती दिनों में नहीं जाते। मेडिकल स्टोर से दवा लेकर उसी से बीमारी ठीक करने का प्रयास करते ह

मौसम के बदलाव के साथ बीमारियों का बढ़ा खतरा

जिला मलेरिया अधिकारी ने कहा कि किसी भी दिक्कत में हमें खुद से इलाज नहीं करना है। अप्रशिक्षित चिकित्सक के पास जाना भी नुकसानदायक हो सकता है। हर संचारी रोग की समय से पहचान और शीघ्र इलाज से लोग स्वस्थ हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को इस समय मच्छरों से बचाव करना जरूरी है। जैसे-जैसे मौसम बदल रहा है बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा हैं। कहा की डेंगू है तो इसे नजरंदाज बिलकुल नहीं करना है क्योंकि यह बीमारी जानलेवा हो सकता हैं

रखें यह सावधानी तो रोग से बचे रहेंगे

मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी के इस्तेमाल, घरों के भीतर साफ-सफाई, हाथों की स्वच्छता, पौष्टिक भोजन के सेवन, चूहा, छछुंदर से घर को मुक्त करना, साफ़ पीने के पानी का इस्तेमाल, पानी का क्लोरिनेशन कर इस्तेमाल, मॉस्क के उपयोग, दो गज की दूरी जैसे नियमों को मानना आवश्यक हैं।

यह भी रखें ध्‍यान

डेंगू से बचाव के लिए हमें और आपको भी ध्यान रखना होगा। अपने घर में कहीं किसी पात्र में साफ पानी कई दिनों का इकट्ठा न होने दें। मलेरिया विभाग जागरूकता के साथ साथ लार्वा का छिड़काव, गढ्डे की साफ़ सफाई दवा छिडकाव करा रहा है आप भी अपने घरों में सफाई का ध्यान रखें।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.