![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/24_09_2021-corona_virus_2_22049775_3.jpg)
RGA न्यूज़
कोरोना मुक्त घोषित हो चुके आगरा में वर्तमान में दो एक्टिव केस हो गए हैं। गुरुवार को एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं कोई पुराना संक्रमित भी ठीक नहीं हुआ है। सावधानी बरते जाने की जरूरत है।
आगरा में कोरोना वायरस के दो सक्रिय केस हैं।
आगरा, आगरा में कोरोना वायरस के एक्टिव केस दो पर ही बरकरार हैं। कोरोना मुक्त घोषित हो चुके आगरा में एक दिन में तकरीबन साढ़े चार हजार लोगों की जांच की गई और इनमें से एक भी कोरोना वायरस संक्रमित नहीं मिला है। मौसम में बदलाव हो रहा है। 15 अक्टूबर से आगरा, चार्टर्ड प्लेन के जरिए विदेशी आ सकेंगे। तब थोड़ी रिस्क और बढ़ सकती है। दूसरे शहरों व राज्यों में अभी कोरोना वायरस संक्रमण बरकरार है, जो लोग यात्रा कर दूसरे शहरों से यहां आ रहे हैं, अभी तक उनमें ही संक्रमण पाया जा रहा है। इसलिए अभी सावधानी बरते जाने की जरूरत है। आगरा में अब तक कुल संक्रमित 25758 हो चुके हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 458 है। आगरा में अब तक कुल 25298 लोग स्वस्थ हुए हैं। गुरुवार तक 1824879 लोगों की जांच हो चुकी है। बुधवार तक 1820210 लोगों के टेस्ट हो चुके थे। गुरुवार को एक दिन में कुल 4669 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर घटकर 98.21 फीसद पर आ गई है। नवरात्र चल रहे हैं और अब मंदिरों और बाजारों में भीड़ बढ़ चुकी है, ऐसे में अपने स्तर से सावधानी बनाए रखिए।
एम्बुलेंस सेवाएं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
अक्टूबर में ये है आगरा का हाल
01 अक्टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25756, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।
02 अक्टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25756, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।
03 अक्टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25756, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक
04 अक्टूबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25757, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।
05 अक्टूबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25758, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।
06 अक्टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25758, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।
07 अक्टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25758, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।