नवरात्र के व्रत में कुटू का आटा खाने के बाद आगरा में एक परिवार में कई बीमार

harshita's picture

RGA न्यूज़

नवरात्र का पहला व्रत खोलने के लिए कुटू के आटे से बने पकवानों का किया था सेवन। रात 12 बजे से आने लगे चक्कर और होने लगी उल्टियां। पूरी रात परेशान रहे परिवार के सदस्‍य शुक्रवार सुबह पहुंचे डाक्‍टर के पास।

कुटू का आटा खाने से बीमार पड़ी आगरा में महिला।

आगरा, नवरात्रि के पहले दिन व्रत को खोलने के लिए कुट्टू का आटा खाना आगरा में एक परिवार के लिए भारी पड़ गया। कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने के बाद परिवार के सभी सदस्यों की हालत बिगड़ गई। रात में अचानक घबराहट और बेचैनी के साथ उल्टियां होने लगीं। घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह पीड़ित परिवार ने पड़ोसियों को दी।

एत्‍माद्दौला क्षेत्र में कटरा वज़ीर खान स्थित सनी ने बताया कि उसके परिवार में पत्नी गीता सहित छोटा भाई प्रवेश व उसकी पत्नी प्रीति सहित छोटे भाई की पत्नी अन्नू ने नवरात्रि का व्रत रखा था। गुरुवार शाम को नजदीक में स्थित एक परचून की दुकान से एक किलो कुट्टू का आटा खरीद कर व्रत खोलने के लिए लेकर आए थे। कुट्टू के आटे के मंगोड़े और पूरी बनाकर व्रत खोलने के लिए परिवार के सभी सदस्यों के साथ रिश्तेदार सुनहरी लाल ने भी भोजन किया था। व्रत खोलने के बाद करीब रात्रि 12 बजे के लगभग अचानक सनी को घबराहट और बेचैनी होने लगी। कुछ देर बाद उसे लगातार उल्टियां होने लगीं। जिसके बाद उसने स्वजनों को आवाज दी। आवाज सुनने के बाद स्वजनों ने उठने की कोशिश की लेकिन व्रत में खाना खाने वाले सभी सदस्यों की तबीयत खराब हो चुकी थी। गीता, प्रवेश, प्रीति व अन्नू सहित रिश्तेदार सुनहरी लाल की भी तबीयत गड़बड़ हो गई।  रात भर सभी सदस्‍यों को उल्टियां होती रहीं। घर के सभी लोग रातभर दहशत में रहे। उल्टियां बंद होने के बाद सभी लोगों का शरीर भी टूटने लगा। सुबह होने पर घटना की जानकारी पड़ोसियों को दी। सभी सदस्‍य शुक्रवार सुबह डाक्‍टर के पास पहुंचे हैं।

 

यह भी पढ़ें

कांग्रेसियों को राजस्थान में ही फूंकना पड़ा पीएम

व्रत का खाना न खाने वाले रहेे ठीक

 

परिवार में ही सनी की मां पुष्पा और छोटे भाई राहुल ने व्रत नहीं रखा था। इन दोनों ने व्रत का भोजन भी नहीं किया। घर में हर दिन की तरह सामान्‍य भोजन कर ये लोग सो गए थे। सुबह इन्‍हें किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं महसूस हुई।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.