RGA न्यूज़
अतरौली में पैंठ चौराहे के निकट आमने सामने से बाइक व टैंकर में भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार बाबा-नाती गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी भेजा जहां से अलीगढ़ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। वहां डाक्टरों ने बाबा को मृत घोषित कर दिया।
बाइक-टैंकर की भिड़ंत में बाबा-नाती की मौत
अलीगढ़ : अतरौली में पैंठ चौराहे के निकट आमने सामने से बाइक व टैंकर में भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार बाबा-नाती गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी भेजा, जहां से अलीगढ़ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। वहां डाक्टरों ने बाबा को मृत घोषित कर दिया। नाती ने इलाज के दौरान कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है।
जिला बुलंदशहर के रामघाट निवासी जयप्रकाश गोस्वामी (65) बुधवार को अपने नाती चिराग गोस्वामी (16) पुत्र नारायण गोस्वामी के साथ बाइक से अपने बड़े नाती के पास हरदुआगंज गए थे। गुरुवार सुबह बाइक से रामघाट लौट रहे थे। अतरौली में पैंठ चौराहे के निकट सामने से आ रहे टैंकर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाबा-नाती गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से आनन-फानन सीएचसी भेजा, जहां से डाक्टरों ने दोनों को अलीगढ़ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल में डाक्टरों ने बाबा को मृत घोषित कर दिया। नाती ने कुछ देर बाद उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक टैंकर छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर कब्जे में ले लिया है। जयप्रकाश की रामघाट में बाबा मिष्ठान भंडार के नाम से मशहूर दुकान है।