RGA न्यूज़
गंगीरी कस्बा में क्षेत्रीय विधायक ने बुधवार को रामलीला का फीता काटकर एवं गणेश वंदना कर शुभारंभ किया। बुधवार से शुरू हुई रामलीला से पूर्व कस्बा में नारद फेरी निकाली गई।
70 वें रामलीला महोत्सव का विधायक ने किया शुभारंभ
अलीगढ़:- गंगीरी कस्बा में क्षेत्रीय विधायक ने बुधवार को रामलीला का फीता काटकर एवं गणेश वंदना कर शुभारंभ किया। बुधवार से शुरू हुई रामलीला से पूर्व कस्बा में नारद फेरी निकाली गई। उसके बाद छर्रा विधायक ठा. रवेंद्र पाल सिंह रामलीला का फीता काटा। उन्होंने कहा कि हमें अपनी दिनचर्या के कार्य के साथ-साथ अपने ईश्वर को भी याद करना चाहिए। पहले दिन श्री राम जन्म, सीता माता जन्म, ताड़का वध का मंचन किया गया। इस अवसर पर राजीव वाष्र्णेय, सौरभ वाष्र्णेय, उमांशकर लोधी, मोहित, प्रशांत, सोनू वाष्र्णेय, कालीचरन वाष्र्णेय, गगन अग्रवाल, चंद्रशेखर सर्राफ, देवन वाष्र्णेय, आकाश वाष्र्णेय, अनुज वाष्र्णेय, संजय पाठक, प्यारेलाल बघेल, सुनील कुमार, महेश राजपूत , अजय पाराशर, रोहित वाष्र्णेय, वीरेंद्र हलवाई, सूरेंद्र लोधी, हरीओम उपाध्याय, तपश वाष्र्णेय, नरेश बजाज, दिलीप वाष्र्णेय आदि मौजूद थे।