(Chief editor: rganews.com)
पीलीभीत: उप निरीक्षक वेदपाल सिंह ,उप निरीक्षक विशेष कुमार मय हमराहीयान द्वारा मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला बख्तावर लाल कस्बा व थाना बीसलपुर स्थित धीरज यादव के मकान की तलाशी नियमानुसार ली गई तो उक्त मकान से सट्टे की खाईवाडी करते हुए अभियुक्तगण(1) शुभम शुक्ला पुत्र अशोक कुमार निवासी हबीब उल्ला खाँ जनूबी एवं (2) इकरार पुत्र इसरार निवासी मोहल्ला ग्यासपुर थाना बीसलपुर को पर्चा सट्टा ,4 मोबाईल व 2230 रुपए नगद तथा 625 ग्राम अवैध चरस समेत गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना बीसलपुर पर पंजीकृत अभियोग: 83/17 धारा 3/4 जुआ अधिनियम; 84 /17 धारा 8 /20 एनडीपीएस एक्ट ;85 /17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किये गए।