RGA न्यूज़
मध्य प्रदेश के मुरैना क्षेत्र में हुए हादसे में घायल इगलास कोतवाली में तैनात सिपाही रामकुमार की भी बुधवार रात आगरा के रेनबो अस्पताल में मौत हो गई। पुलिसकर्मी की मौत के बाद गुरुवार को भी अलीगढ़ पुलिस गमगीन रही। पुलिस लाइन व थानों में सिपाही को श्रद्धांजलि दी गई।
इगलास कोतवाली में तैनात सिपाही रामकुमार की भी बुधवार रात आगरा के रेनबो अस्पताल में मौत हो गई
अलीगढ़, मध्य प्रदेश के मुरैना क्षेत्र में हुए हादसे में घायल इगलास कोतवाली में तैनात सिपाही रामकुमार की भी बुधवार रात आगरा के रेनबो अस्पताल में मौत हो गई। पुलिसकर्मी की मौत के बाद गुरुवार को भी अलीगढ़ पुलिस गमगीन रही। पुलिस लाइन व थानों में सिपाही को श्रद्धांजलि दी गई।
आगरा के अछनेरा के गांव नागर में हुआ अंतिम संस्कार
इगलास पुलिस मंगलवार रात मथुरा के थाना सुरीर के बधनवारा निवासी गपुआ की तलाश में गई थी। वह बाइक चोरी में आरोपित है। टीम में बेसवाँ चौकी के प्रभारी मनीष कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, सिपाही पवन व सिपाही रामकुमार निजी गाड़ी से रवाना हुए। बेसवां निवासी दीपक गाड़ी चला रहा था। बुधवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे मुरैना के बानमोर क्षेत्र में कार आगे चल रहे डंपर टकरा गई। हादसे में मनीष, सुनील पवन व दीपक की मौत हो गई घायल सिपाही रामकुमार को पहले ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से स्वजन आगरा ले आए। यहां देररात मौत हो गई। स्वजन ने आगरा के थाना अछनेरा के गांव नागर में रामकुमार का अंतिम संस्कार किया। रामकुमार 2015 में पुलिस विभाग के भर्ती हुए थे रामकुमार की मौत की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में शोक छा गया। लगातार दूसरे दिन हर थाने में साथियों की चर्चाएं ही थीं। पुलिसकर्मियों ने इंटरनेट मीडिया पर यादें साझा कर श्रद्धांजलि दी।
इतना भीषण था हादसा कि इंसास रायफल भी क्षतिग्रस्त
हादसा इतना भीषण था कि कार के एयरबैग तक नहीं खुल सके थे। कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस के मुताबिक, कार से मुरैना पुलिस को हथियार मिले थे। इनमें एक इंसास रायफल भी थी, वह भी क्षतिग्रस्त हो गई। उसकी बट व मैग्जीन टूट गई। दो पिस्टल व कारतूस, क्षतिग्रस्त हालत में पांच मोबाइल एक पावर बैंक भी मिला। मुरैना पुलिस से सामान को लेकर कोतवाली में जमा करा दिया गया है।
महमहमहतीन बच्चों के पिता थे रामकुमार
रामकुमार के पिता राजवीर सिंह एसएन मेडिकल कालेज में कर्मचारी हैं। रामकुमार दो भाइयों में बड़े थे। छोटे भाई अशोक कुमार भी एसएन मेडिकल कालेज में संविदा पर कार्यरत है। रामकुमार की शादी नौ वर्ष पहले अकोला ब्लाक के गांव नगला महानंद निवासी गुड़िया से हुई थी। सात साल की बेटी प्राची, चार साल की बेटी परी व पांच महीने का बेटा कृष्णा है।
आगरा पुलिस लाइन में अंतिम विदाई
गुरुवार सुबह आगरा पुलिस लाइंस में रामकुमार को अंतिम विदाई दी गई। यहां आइजी नवीन अरोरा, एसएसपी मुनिराज जी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आइजी ने स्वजन को सांत्वना दी।
दो दिन पहले ही गए थे घर से
स्वजन ने बताया कि रामकुमार का बेटा बीमार हो गया था। उसके इलाज के लिए वह पांच दिन का अवकाश लेकर आए थे। उसकी हालत में सुधार होने पर वह चार अक्टूबर की सुबह ही ड्यूटी पर लौटे थे। मंगलवार रात पत्नी से फोन पर बेटा का हाल पूछा था। इसके बाद घायल होने की खबर मिली।