![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGAन्यूज़ बरेली
बरेली:- 2 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के कार्यालय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई जिला प्रवक्ता हैदर अली ने बताया कि दोपहर 1:00 बजे समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष शुभलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया व एक गोष्ठी का आयोजन हुआ गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने कहा कि महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा का सबसे बड़ा उदाहरण है उन्होंने देश को अंग्रेजों आजाद ही नहीं कराया था बल्कि भारत को जीवन रेखा दी जिसका नाम सत्य और अहिंसा है आज उत्तर प्रदेश की योगी सरकार केंद्र की सरकार इसी जीवन रेखा से खेलने का खिलवाड़ करने की कोशिश कर रहे हैआज सत्य अहिंसा को भुला कर हिंसा को स्थान दिया जा रहाहै इसका उदाहरण है की उत्तर प्रदेश पोलीस निर्दोषो को गोली मारकर प्राण ले रही इससे यह सिद्ध हो जाता है आज भी गांधी जी की शिक्षाओं की अत्यंत आवश्यकता है, कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद ने कहा की आज गांधी जी के हत्यारे की भारत मे पूजा की जा रही है यह दुर्भाग्यपूर्ण है,कार्यक्रम में जिला महासचिव प्रमोद बिष्ट ने भी गांधी जी के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी ने देश को हिंसा मुक्त करने के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया ज़िला उपाध्यक्ष सत्येंद्र यादव ,अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव जिला प्रवक्ता हैदर अली, गुरु प्रसाद काले,मयंक शुक्ला मोंटी,मोहित भारद्वाज ,मोहसिन खान, गौरव यादव ,अरुण यादव ,ह्रदयेश यादव,भारती चौहान ,सीमा श्रीवास्तव ,शहाबुद्दीन, राजीव यादव गुड्डू, नागेन्द्र यादव,आदि परम थे।