![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_10_2021-08agcd41_22096622_61018.jpg)
RGA न्यूज़
शटर गिराकर भाग निकला दुकानदार डीएपी की कालाबाजारी की शिकायत पर गए थे विधायक
विधायक का खंदौली में खाद की दुकान पर छापा
आगरा, डीएपी की कालाबाजारी की शिकायत पर शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने खंदौली में छापा मारा। यह देख दुकानदार शटर गिराकर भाग निकले। विधायक ने जिलाधिकारी और एसडीएम से शिकायत कर कालाबाजारी कर रहे दुकानदारों पर कार्रवाई को कहा है। विधायक ने कहा कि डीएपी का निर्धारित मूल्य 1200 रुपये प्रति बोरा है। इससे अधिक दाम मांगने पर संबंधित दुकानदार की शिकायत करें, ताकि उन पर कार्रवाई हो सके।
खंदौली निवासी आलू किसान रिकू फौजदार ने विधायक से शिकायत कर कहा था कि वह कस्बे के सुरेंद्र लाला की खाद-बीज की दुकान पर डीएपी लेने गए। आरोप लगाया कि दुकानदार ने बोरे की कीमत 1350 रुपये प्रति बोरा बताई। उन्होंने निर्धारित कीमत पर ही डीएपी देने की बात कही तो दुकानदार ने उन्हें इन्कार कर दिया। विधायक ने बताया कि कई अन्य किसानों ने भी उन्हें डीएपी की कालाबाजारी करने की शिकायत की थी। इस पर शुक्रवार दोपहर विधायक समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। विधायक को देख दुकानदार शटर गिराकर भाग निकला। कई अन्य दुकानदार भी दुकानें बंद कर भाग गए। विधायक का कहना है कि कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी। डीएपी न मिलने से बोवाई में देरी, किसान चिंतित